Last Updated :08:53 AM
मुंबई :SBI ने कोरोना महामारी और लॉक डाउन के बिच लोगो को बैंकिंग आसान करने के लिए काफी ऑनलाइन विकल्प प्रदान किये है जिससे लोगो को बैंकिंग से जुड़े काम आसान हो और राहत मिले। SBI नया बचत खाता ऑनलाइन घर बैठे खोलने का भी विकल्प प्रदान करती है हलाकि SBI की ये सुविधा इससे पहले भी शुरू थी लेकिन अब ऐसी स्तिथि जहा पर आप बैंक मे जाकर नया ख़त नहीं खोल सकते इस विकल्प से घर बैठे खाता खोलने का मौका मिलता है इस ऑनलाइन खाते को बेसिक सेविंग डिपाजिट अकाउंट(BSBD ) कहा जाता है। इस खाते को ऑनलाइन खोलने के बाद आपको सामन्य बचत खाते जैसी ही सुविधाएं मिलती है आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग का जरिये इस खाते को खोल सकते है। जिसमे कोई भी डॉक्यूमेंट देने की जरुरत नहीं आपके पहले वाले बैंक खाते की आधार पर खोला जाता है नया सेविंग खाता।
SBI BSBD अकाउंट की विशेष बातें :
- इस खाते को ऑनलाइन खोला जाता है इसके लिए किसी दस्तावेज की जरुरत नहीं पड़ती है।
- इसे खोलने के लिए आपके पुराने खाते की जानकारी का इस्तेमाल किया जाता है।
- हलाकि बाकि साड़ी सुविधा साधारण बचत खाते जैसी होती है।
- इस बचत खाते मे आपको जीरो बैलेंस की सुविधा मिलती है मतलब बैलेंस नहीं रखने पर किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता है।
- खाता खोलने के बाद इस बैंक खाते पर आपको Rupay डेबिट ATM कार्ड फ्री मे मिलता है।
- आपको NEFT ,RTGS और अन्य ऑनलाइन व्यवहारों पर किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना पड़ता है।
- अगर किसी बजह से खाता बंद हो इसे फिर से एक्टिवटे कर सकते है वो बी बिना किसी अतरिक्त शुल्क दिए। खाता बंद करने के लिए भी कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
- सामन्य खाते जैसी ही आप इसे इस्तेमाल कर सकते है।
- ब्याजदर भी साधारण SBI सेविंग खाते जैसी ही मिलती है।
- अगर आपके पास पहले से SBI बचत खाता है तो आप ऑनलाइन बचत खाता नहीं खोल सकते।
- अगर आप नया खाता खोलना चाहते है तो पहले पुराने खाते को बंद करना पड़ेगा।
नेट बैंकिंग के माधयम से SBI BSBD खाता खोलने की प्रोसेस :
- सबसे पहले आपको SBI नेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाना है और वह पर आपके नेटबैंकिंग आय डी पासवर्ड जे जरिये लोग इन करना है।
- उसके बाद आपको अप्लाई SB अकाउंट विकल्प से सेविंग बैंक खाते का विकल्प चुनना है।
- एक फॉर्म ओपन होगा जिसे भरना होगा ज़्यदातर जानकारी आपके पहले बैंक खाते के आधार पर भरी जाएगी।
- फॉर्म भरने के बाद उसे सबमिट कर देना है उसके बाद आपका नया बचत खाता बस कुछ ही मिनिट मे शुरू हो जायेगा।
0 टिप्पणियाँ