Last Updated :12:33 PM
मुंबई :Oxxy हेल्थ केयर की तरफ से एक नयी यूनिवर्सल हेल्थ केयर पालिसी लांच की गयी है। Rupay कार्ड होल्डर और UPI वापरकर्ताओ के लिए इस खास पालिसी का निर्माण किया गया है। कंपनी ने इस बारे मे जानकारी देते हुए कहा की सभी मायनो मे आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है।
Oxxy हेल्थ केयर की यूनिवर्सल पालिसी :
- Oxxy हेल्थ केयर ने जानकारी दी की इस पालिसी के माधयम से लाइफ इन्शुरन्स ,हेल्थ इन्सुरन्स दोनों कवर किया जायेगा
- . जिसके कीमत 1500 रुपये महीना होगी याने सालाना 18 हजार रुपये।
हेल्थ इन्शुरन्स प्लान की खासियत :
- oxxy हेल्थ केयर ने कहा की आत्मनर्भर भारत की और यह एक बड़ा कदम है।
- इसमे किसी भी प्रकार की विदेशी फंडिंग नहीं है।
- इस पालिसी मे लाइफ कवर,हेल्थ कवर के बिना ब्याज की EMI पर दिया जा रहा है।
इसके लिए आपके पास Rupay कार्ड होना जरुरी :
- हलाकि कंपनी ने कहा की इस पालिसी का लाभ लेने के लिए आप Rupay कार्ड या फिर UPI यूजर होना जरुरी।
कोरोना महामारी और लॉक डाउन से लोग है परेशान :
- जिस तरह से इस समय कोरोना महामारी और लॉक डाउन की स्तिथि है कारोबार ठीक तरह से नहीं चल रहे है।
- इस समय लोगो को नगदी की कमी हो रही है ऐसे समय नीमा पालिसी से लोगो को राहत मिल सकती है।
- हेल्थ इन्शुरन्स प्लान होने के बाद इलाज करने के खर्चे के टेंशन से आजादी मिल सकेगी।
0 टिप्पणियाँ