-->

NPS निवेश अब बना आसान Paytm से कर सकते है NPS मे योगदान

Last Updated :11:35 AM 

मुंबई :Paytm ने Paytm Money एप्लीकेशन द्वारा NPS निवेश की सुविधा लांच की है उन्होंने इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल के जरिये दी   PFRDA से अप्रूवल मिलने के बाद Paytm ने इस सेवा को अपने एप्लीकेशन के जरिये लांच किया है। इस paytm Money अप्लीकेशन की जरिये अब आप आपके मोबाइल से ही सीधे NPS मे निवेश कर सकते है। Paytm के आसान इंटरफ़ेस के बाद अब NPS मे लोगो का निवेश बढ़ने के संभावना है। NPS मे निवेश करने के इतना आसान अनुभव NPS धारक पहली बार उठाएंगे। 

Paytm Money के जरिये कर सकेंगे अब NPS निवेश :

  • Paytm मे NPS सुविधा के लांच के बाद Paytm के फाइनेंसियल सर्विसेज के प्रेजिडेंट अमित नय्यर ने कहा की ''भारत जैसे बड़े देश मे काम करने वालो की संख्या बोहोत बड़ी है और इनके रिटायरमेंट प्लानिंग की जरुरत के लिए NPS निवेश को आसान बनाना चाहिए जिसके उनके रिटायरमेंट प्लानिंग अच्छी  हो। NPS मे आप बचत के साथ टैक्स भी बचा सकते है''
  • आप Paytm मनी के जरिये टियर 1 और टियर 2 दोनों NPS खाते मे निवेश कर सकेंगे। 
  • NPS के जरिये आपको 80 C के तहत टैक्स मे छूट का लाभ भी मिलता है। 
  • हलाकि इस समय Paytm से सिर्फ नए NPS खाते मे निवेश किया जा सकता है। 
  • पुराने NPS खाते मे NPS फण्ड बदलने के लिए आपको PFRDA के वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • हलाकि Paytm ने कहा की जल्द ही इस सेवा को भी लाया जायेगा। 

कैसे शुरू करे निवेश ?

  • Paytm मनी से NPS निवेश के लिए आपको पहले Paytm Money एप्लीकेशन डाउनलोड करना पड़ेगा। 
  • उसके बाद NPS का विकल्प चुनना है (अगर आप Paytm Money मे नए है तो PAN कार्ड ऐब अन्य जानकारी से खाता वेरिफीय करना पड़ेगा। 

  • उसके बाद समय और जरुरत के हिसाब से पेंशन फण्ड चुनना पड़ेगा। 

  • फिर निचे के इन्वेस्ट नाउ के विलल्प पर क्लिक करने के बाद आपका निवेश शुरू हो जायेगा। 
  • आपको NPS खाते की बाकि जानकारी मेल आय दी पर भेज दी जाएगी। 
NPS के फायदे :
  • NPS मे निवेश करने के बाद रिटायरमेंट के समय आपको तय की गयी पेंशन मिलती है। 
  • आपको इसमे टैक्स मे छूट भी मिलती है। 
  • NPS मचोर होने पर आपको आधे पैसे की एन्युटी खरीदनी होती है और बाकि की राशि आप सीधे निकल सकते है। 
  • एन्युटी की राशि से आपको पेंशन मिलती है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ