Last Updated :07:14 AM
मुंबई :NPS मे एक नया बदलवा PFRDA पेंशन फण्ड रेगुलेटरी एंड डेवलप्मेंट अथॉरिटी ने जारी किया है जिसमे अब NPS धारक D-remit के सिस्टम से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है। NPS ख़तधारकको के लिए अपना योगदान का यह नया तरीके है जिससे नेट बैंकिंग के जरिये इस्तेमाल किया जा सकता है इसमे आप हर महीने कुछ तय राशि SIP सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के तहत निवेश किया जा सकता है। या फिर आप खुद हर महीने नेट बैंकिंग के जरिये NPS मे योगदान जमा कर सकते ही। PFRDA इस बारे मे कहा की इस तरह के ऑनलाइन भुगतान बिना किसी अतरिक्त शुल्क के किया जा सकता है।
D-remit के जरिये कर सकेंगे अब भुगतान :
- PFRDA ने इस नए सिस्टम के बारे मे कहा की इससे NPS ख़तधारकको को योगदान जमा करने मे आसानी होगी और दिए गए समय के पहले योगदान जमा कर सकेंगे।
- इस तरह से भुगतान समय पर करने से योगदान जमा होने के तारीख से उन्हें NAV दिखाई जाएगी जिससे उनको अच्छा रिटर्न मिलेगा
- इस नए भुगतान सिस्टम से अब NPS धरकक अब कार्य दिवस T-Day पर 9:30 बजे से पहले योगदान तो उस योगदान को तत्काल उसे दिन निवेश माना जायेगा।
- लेकिन T-day पर 9:30 बजे के बाद योगदान किया जाता है तो उसके अगले दिन योगदान को निवेश माना जायेगा।
E-NPS अंशदान पर ऐसा था नियम :
- अगर आप e-nps या फिर POP के जरिये NPS योगदान जमा करते है तो T+2 उसके अगले 2 दिन बाद आपके योगदान को निवेश माना जाता था।
इस तरह से करना है D-Remmit भुगतान शुरू :
- D-Remit के इस भुगतान प्रणाली का उपयोग सभी NPS धारक कर सकते है।
- इसके लिए सबसे पहले आपको आपके PRAN खाते की वर्चुअल आयडी बनानी होगी।
- उसके बाद आपके बैंक सिस्टम से नेट बैंकिंग पर लोग इन करना होगा नया बेनिफिसरी खाता जोड़ना होगा जिसमे आप पैसे डालेंगे वह पर बैंक के IFSC डिटेल्स के साथ वर्चुअल आय डी डालनी पड़ेगी।
- उसके बाद D-remmit शुरू किया जा सकेगा।
- अगर आपको कुछ तय समय के बाद योगदान करना है तो आप नेट बैंकिंग ऑटो डेबिट सुविधा के माधयम से SIP कर सकते है।
सभी तरह के खातों के लिए है D-Remmit सुविधा :
- NPS की D-remmit भुगतान प्रणाली से सभी तरह के NPS खाता धारक भुगतान कर सकते है।
- जिसमे Tier 1 Tier 2 और Tier 3 खता शामिल है। जिसमे Tier 1 खाता सरकारी कर्मचारी के लिए अनिवार्य होता है इसमे रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिलती है।
NPS निवेश से रिटायरमेंट के बाद मिलती है अच्छी पेंशन :
- NPS निवेश मे पेंशन की राशि आपके हर माहिए के योगदान पर निर्भर करती है इसके आलावा जितने ज्यादा समय आप निवेश करेंगे उतनी ही पेंशन ज्यादा होगी।
- 60 साल के उम्र तक योगदान किता जा सकते है उसके बाद पेंशन मिलना शुरू हो जाता है ,
- सबसे बड़ी बात आपको आधी राशि से एन्युटी खरीदनी पड़ती है और बाकि बची राशि आप सीधे निकल सकते है।
- NPS रिटायरमेंट के बाद पेंशन पाने के सबसे बढ़िया विकल्प है।
0 टिप्पणियाँ