Last Updated :08:30 PM
मुंबई :पीटीआई :पेंशन फण्ड रेगुलेटरी एन्ड डेवलप्मेंट अथॉरिटी ने e NPS धरकको एक नया विकल्प देने की बात कही है है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक PFRDA ने NPS पेंशन फण्ड मचोरिटी समय बहार एग्जिट करने के लिए ऑनलाइन ऑप्शन देने का फैसला किया है। इस नए विकल्प के अनुसार ऑनलाइन ही एग्जिट रिक्वेस्ट डालकर राशि को निकला जा सकेगा।
ऐसी है ऑफलाइन प्रोसेस :
- ऑफलाइन प्रोसेस मे स्कीम से पैसे निकलने के ;लिए इंटर सेक्टर शिफ्टिंग (ISS) फॉर्म भरना पड़ता है जिसमे NPS को POP मे शिफ्ट करना पड़ता है।
- और फिर NPS विथड्रॉल फॉर्म और जरुरी दस्तावेज POP मे सबमिट करने पड़ते है।
- इसके बाद एग्जिट प्रक्रिया पूरी होकर आपको योजना की राशि दी जाती है।
- हलाकि इस प्रोसेस मे काफी समय लग जाता है। और आपको हर बार [POP मे जाना भी पड़ता है।
ऐसी होगी नयी ऑनलाइन प्रोसेस :
- अब नए प्रोसेस मे प्री मचोरिटी और सामान्य एग्जिट के समय ऑनलाइन प्रोसेस से राशि निकलि जा सकेग।
- इसके लिए जल्द ही आपको e NPS खाते मे लोग इन करने के बाद एग्जिट विकल्प शामिल किया जायेगा।
- इसके बाद अब ऑनलाइन प्रोसेस से NPS एग्जिट प्रोसेस काफी आसान हो जाएगी।
PFRDA ने शुरू की है नयी पेमेंट सिस्टम :
- केंद्र सरकार ने डिजिटल इंडिया को बनाने के लिए कई कदम उठाये है।
- इसके तहत NPS निवेश को आसान करने के लिए अब D-Remit की भी सुविधा शुरू की है
- इस नए प्रणाली की जरिये आप ऑनलाइन NPS खाते मे योगदान कर सकते है आप नेट बैंकिंग ,UPI ,इंटेरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है।
- निवेश बढ़ने के लिए आप SIP के जरिये भी निवेश कर सकते है
- . यह सुविधा पूरी तरह से मुफ्त दी गयी है।
आधार कार्ड से नया खाता खोलने के प्रोसेस को भी शुरू किया गया है :
- इसी महीने मे PFRDA ने आधार कार्ड के जरिये KYC करने की सुविधा POP के जरिये नए NPS ख़तधारकको दी है।
- जिससे अब नया NPS खाता खोलना ऑनलाइन कर पूरी तरह से पेपरलेस हो गया है।
Paytm से भी कर सकते है NPS निवेश :
- PFRDA ने NPS निवेश PAYTM से निवेश करने के लिए अनुमति दी है।
- आप PAYTM मनी एप्लीकेशन कि मदत से भी NPS फण्ड मे निवेश कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ