Last Updated :10:23 AM
मुंबई :पोस्ट ऑफिस के RD के जरिये आओ मुसीबत के समय के लिए एक अच्छी बचत जमा कर सकते है। जो लोग अपने महीने के सैलरी से एक अच्छी सुरक्षित बचत योजना मे निवेश करना चाहते है उनके लिए पोस्ट ऑफिस RD एक सबसे बढ़िया विकल्प माना जा सकता है। पोस्ट ऑफिस RD पर आपको एक निश्चित ब्याज मिलता है और भारत सरकार सॉवेरेन गारंटी भी देती है आप इस योजना से छोटी छोटी बचत को बड़ा करके एक अच्छा फण्ड बना सकते है जो की मुसीबत या जरुरत के समय काम आ सकता है।
पोस्ट ऑफिस स्कीम की विशेष बातें :
- पोस्ट ऑफिस स्कीम 5 साल के लिए होती है लेकिन अगर आप चाहे तो इसे और 5 साल आगे बढ़ा सकते है।
- आप इस स्कीम हर महीने कम से कम 100 रुपये से निवेश कर सकते है।
- आप इसमे जॉइंट और सिंगल खाता दोनों खोल सकते है।
- सॉवरेन गारंटी से सेफ होने के कारन आपके पैसे डूबने की सम्भावना खत्म हो जाती है।
- बैंको के मुकाबले अच्छा ब्याजदर और सुरक्षित योजना।
- 10 साल के उम्र के बच्चे का भी खाता खोला जा सकता है।
- खाता खोलते समय आप नॉमिनी का नाम डाल सकते है।
- हर तिमाही पर सरकार ब्याजदरों को निश्चित करती है।
- आप RD शुरू करने के 3 साल बाद चाहे तो राशि निकल सकते है।
- आप आपके RD खाते को एक से दूसरे पोस्ट ऑफिस मे ट्रांसफर कर सकते है।
- १ साल बाद आप जमा रकम के 50 फीसदी का लोन ले सकते है।
- आप IPPB खाते के जरिये ऑनलाइन RD खोल सकते है
- पोस्ट ऑफिस RD पर इस समय सालाना 5.8 फीसदी है।
5 साल मे 5 लाख तक की हो सकती है बचत :
- अगर आप हर महीना 5 हजार की RD करते है 5 साल बाद आपको 5.8 फीसदी सालाना कपंडिंग ब्याज के साथ 3 लाख 48 हजार मिल सकते है मतलब पुरे 48 हजार का ब्याज आपको मिलेगा। और 3 लाख की बचत भी होगा वो भी पूरी गारंटीड और सुरक्षत भी।
0 टिप्पणियाँ