Last Updated :06:50 PM
मुंबई :कोरोना महामारी के चलते भारत मे लॉक डाउन को ३ मई रक् बढ़ा दिया गया है इस इस कारन कारोबार बंद है ऐसे मे लोगो के सामने नकदी संकट का एक और संकट आ खड़ा है। RBI और भारत सरका की और से हर अर्थव्यवस्था को बरकारकर रखने के लिए हर कोशिश की जा रही है। बैंक भी इस मामले मे पीछे नहीं है। देश के सबसे बड़ी बैंक SBI ने एक और योजना इस संकट मे लोगो को राहत देने के लिए शुरू की है। SBI दे रहा है प्री एप्रूव्ड पर्सनल लोन जो की आपको कुछ ही मिनट मे बिना किसी अतरिक्त दस्तावेज के दिया जायेगा।SBI का मानना है की इससे लोगो को इस कठिन हालत मे नकदी संकट के दूर करने मे फायदा होगा।
SBI ट्वीट करके दी जानकारी :
- SBI ने इस पर्सनल लोन ऑफर की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल द्वारा शेयर की।
- इस तरह से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको सिर्फ एक SMS भेजना पड़ेगा।
- जिसके बाद आपको प्री एप्रूव्ड लोन ऑफर दिखाई जाएगी आप और आप इस लोन को पेपरलेस तरीके से ले सकते है।
Stay safe and secured! Avail Pre-approved Personal loans in just 4 clicks!— State Bank of India (@TheOfficialSBI) May 27, 2020
SMS PAPL <SPACE> <last 4 digits of SBI a/c no.> to 567676 from your registered mobile number.
Know more: https://t.co/ybclMjMkyg#SBILoans #SBI #StateBankOfIndia #YONO #YONOSBI #PersonalLoans #Loans #PAPL pic.twitter.com/Do8jfIv5qL
लोन लेने की प्रोसेस :
- इस लोन की ऑफर जानने के लिए आपको आपके रेजिस्ट्रेड नंबर से एक sms भेजना पड़ेगा।
- आपको PAPL स्पेस देकर बैंक खाते के आखिरी 4 डिजिट कैपिटल मे टाइप करके 567676 इस नंबर पर भेज देना है।
- उसके बाद आपको प्री एप्रूव्ड ऑफर लोन राशि टेन्योर दिखाई जाएगी।
- उसके बाद आपको YONO एप्लीकेशन मे लोग इन करना होगा।
- उसके बाद आपको वह पर भी लोन ऑफर दिखाई जाएहि Avail Now के विकल्प पर क्लिक करना है।
- उसके बाद लोन की राशि और टेन्योर चुनना है।
- उसेक बाद आपको आपके रेजिस्ट्रेड नंबर पर OTP भेजी जाएगी उसे वेरिफीय करना है।
- उसके बाद तुरंत लोन की राशि आपके बैंक खाते मे आ जाएगी।
लोन की विशेष बातें :
- इस लोन को लेने के लिए आपका SBI मे बैंक खाता होना जरुरी।
- आपको इसके लिए बैंक मे जाने की जरुरत नहीं आप कभी भी Yono अप्प के जरिये लोन को ले सकते है।
- फ़ास्ट लोन प्रोसेस किया जाता है।
- प्रोसेसिंग शुल्क भी काफी कम है।
- पूरी तरह से पेपरलेस प्रोसेस
0 टिप्पणियाँ