Last Updated :12:09 PM
मुंबई :लॉक डाउन के बिच लोगो को राहत देने के लिए और बैंकिंग की सेवा आसान बनाने के लिए SBI हर कोशिश कर रहा है इस समय SBI के मोबाइल ग्राहक सेवा ,ऑनलाइन नेट बैंकिंग , मोबाइल एप्लीकेशन इन सारे बजह से आप घर बैठे बैंकिंग के काम कर सकते है। SBI YONO एप्लीकेशन जो की SBI ग्राहकको मे काफी लोकप्रिय है इसके आलावा और और सेवा है SBI क्विक जिसके जरिये आप आसानी से बैंक जाए बिना काम निपटा सकते है।
SBI क्विक के जरिये मिलने वाली सुविधाएं :
- SBI क्विक सेवा के जरिये आपके बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते है।
- आप नए चेक बुक के लिए रिक्वेस्ट कर सकते है।
- आपके बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट देख सकते है।
- होम लोन इंट्रेस्ट सर्टिफिकेट भी देख सकते है।
- आखिरी 6 महीने का स्टेटमेंट भी आप SBI क्विक के जरिये निकल सकते है।
इस तरह करे SBI क्विक सेवा के लिए रजिस्टर :
- SBI क्विक की सेवा के लिए रजिस्टर करने के लिए आपको रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर से REG स्पेस देकर खाता संख्या टाइप करनी है और 09223488888 इस नंबर पर भेज देना है।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको SMS के माधयम से उसकी जानकारी दी जाएगी।
इस तरह से लीजिये SBI क्विक सेवाओ का लाभ :
- SBI क्विक के लिए रजिस्टर करने के बाद आपको खाता बैलेंस देखने के लिए 0922376666 पर मिस्ड कॉल देना होआ।
- मिनी स्टेटमेंट के लिए आपको 0922386666 इस नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा।
- चेक बुक की रिक्वेस्ट के लिए आपको 09223588888 इस पर CHQREQ लिखकर भेजना पड़ेगा उसके बाद आपको एक SMS आएगा जिसमे आपको 6 डिजिट कोड मिलेगा।
- इसके बाद आपको CHQACC स्पेस Y स्पेस 6 डिजिट कोड 09223588888 पर भेज देना होगा।
- आप इस सेवा के जरिये आपके डेबिट कार्ड को ब्लॉक भी कर सकते है इसके लिए आपको BLOCK स्पेस देकर डेबिट कार्ड के ४ 4 डिजिट टाइप करके 567676 पर भेज देना है।
- होम लोन इंट्रेस्ट सर्टिफिकेट के लिए HLI स्पेस खाता संख्या 0922358888 पर भेज देना होगा।
इस SBI क्विक इंटरनेट नहीं होने पर भी आप बैंकिंग के सेवाओ का लाभ घर बैठकर ले सकते है।
Manage your banking needs from the comfort of your home. #GharSeBanking #AatmanirbharBharat pic.twitter.com/G3rxhTMTyk— State Bank of India (@TheOfficialSBI) May 14, 2020
0 टिप्पणियाँ