-->

SBI ने वरिष्ठ नागरिको के लिए शुरू की We Care Deposit योजना मिलेगा ज्यादा ब्याजदर


मुंबई :भारतीय स्टेट बैंक ने वरिष्ठ नागरिकोके लिए गुरवार को एक नए स्कीम को लांच किया जिसका नाम SBI We Care Deposit Scheme  रक्खा गया है। SBI इस बारे मे अधिकृत जानकारी अपने ट्विटर हैंडल के जरिये दी इसमे कहा गया की कोई वरिष्ठ नागरिक इस योजना के तहत FD करता है तो उसे 0.30 फीसदी का ज्यादा ब्याज मिलेगा। 

SBI We Care Deposit की  विशेष बातें :(SBI We Care Deposit Scheme Features)

  • SBI We Care Deposit योजना मे आपको कम से कम 5 साल या उससे ज्यादा अवधि के लिए FD करना पड़ेगा। 
  • इसके आलावा यह योजना 30 सितम्बर तक ही है इसका मतलब आपको ३० सितम्बर 2020 के पहले FD करनी पड़ेगी। 
  • अगर आप 5 साल से कम के लिए FD कराती है तो आपको 0.50 फीसदी तक का ब्याज मिलेगा जो की वरिष्ठ नागरिको के लिए हल का आम ब्याजदर है। 
  • लेकिन 5 साल या उससे ज्यादा के FD पर आपको इस योजना के तहत 0.80 फीसदी ब्याज मिलेगा यानी आम ब्याजदर के 0.30 फीसदी अधिक प्रीमियम से अधिक। 
  • यहाँ पर अगर एक शर्त है अगर FD समय पूरा होने के पहले आप राशि को निकलते है तो आपको अधिक ब्याजदर का लाभ नहीं मिलेगा। 
  • आप इस  योजना की अधिक जानकारी यहाँ पर पढ़ सकते है। 

SBI ने आज MCLR और फिक्स्ड डिपाजिट के ब्याजदरों मे भी कटौती की है 

  • आज SBI ने ब्याजदरों मे 0.15 फीसदी की कटौती की है नयी बब्याजदर 10 मई से लागू होंगी। 
  • FD की ब्याजदरों मे 0.20 फीसदी की कटौती की गयी है  की 12 मई से लागू होगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ