Last Updated :08:15 AM
मुंबई :UIDAI से आधार कार्ड ग्राहक सेवा को परिपूर्ण बनाने के लिए एक और कदम उठाया गया अब आप आपके सवालो के बिच Ask आधार चाट बोत सेवा के जरिये उठा सकते है। UIDAI के वेबसाइट पर इस सेवा की शुरआत की गयी है। इसके जरिये आप आपके सालो के जवाब पा सकते है। जैसे की हर समय ग्राहक सेवा केंद्र से कॉल करने की जरुरत नहीं पड़ेगी। UIDAI इस सेवा की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल द्वारा दी। इस बारे मे कहा की आप आधार कार्ड से जुड़े सवाल हमारे वेबसाइट पर जाकर इस चाट बोट के जरिये पूछ सकते है आपको तुरंत जवाब मिलेगा।
सही समय पर दी गयी सेवा :
- सभी जानते है कोरोना महामारी के बजह से दुनिया मे लॉक डाउन है।
- ऐसे मे घर से बहार निकलना आसान नहीं है लेकिन आपातकालीन समय मे बाहर निकलना पड़ता है।
- ठीक वैसे सुवोधावो का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड अपडेट या फिर अन्य जानकारी के लिए बहार जाने के बजे आप ऑनलाइन इन सवालो का जवाब पा सकते है।
- कोरोना के बजह से ग्राहक सेवा केंद्र भी कम स्टाफ पर काम कर रहे है ऐसे मे हर आदमी तक पोहोचना आसान नहीं है।
आस्क आधार चाट बोट की विशेषताएं :(Features Of Aadhar Chat Bot Service)
- आधार चाट बोट का नाम आस्क आधार रक्खा गया है।
- आप आस्क आधार मे हिन्दी और इंग्लिश दोनों भाषा मे सवाल पूछ सकते है।
- कुछ अक्सर पूछे जाने सवाल आपको ऊपर दिखाई जाते है।
- आपको ये सुविधा दिन के 24 घंटे मिलेगी।
- इससे आपके सवाल का जवाब कुछ सेकण्ड्स मे आपको मिल जायेगा।
#AadhaarOnlineServices— Aadhaar (@UIDAI) May 4, 2020
Get quick resolution to your Aadhaar related queries with 'Ask Aadhaar', our any time Chat Support. Find it on the bottom-right of UIDAI website: https://t.co/oHSQ5QXq1x
For more details, watch the Tutorial: https://t.co/xV0ruXhHi6 #StayHomeSaveLives pic.twitter.com/crDc47DXt5
0 टिप्पणियाँ