Last Updated :12:50 PM
मुंबई :आधार कार्ड प्रणाली भारत की सबसे मजबूत पहचान प्रणाली मानी जाती है जिसमे आप आधार कार्ड के जरिये आपकी पहचान की जाती है। आधार कार्ड अब हमारे जीवन मे सबसे जरुरी महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है। हलाकि आपको इस बात की जानकारी भी होनी चाहिए की आपको दिया गया आधार कार्ड जिसमे सबसे जरुरी होता है आधार कार्ड का 12 अंको वाला नंबर सही है या नहीं। अगर आपको नहीं मालूम तो अब आप आपके आधार नंबर का वेरिफिकेशन करा सकते है इसके लिए UIDAI ने नयी सेवा शुरू की है जिससे आप आपके आधार कार्ड का वेरिफिकेशन करा सकते\है। UIDAI ने गुरवार को ट्वीट के जरिये इस बात की जानकरी दी।
Not every 12-digit number is Aadhaar. Verify any presented Aadhaar from your #mAadhaar app.
Read more about the importance of verifying any Aadhaar here: https://t.co/inXqLFqKyz pic.twitter.com/l0DKlbOyau
— Aadhaar (@UIDAI) May 27, 2020
M -Aadhar एप्लीकेशन के जरिये कर सकते है वेरिफिकेशन :
Not every 12-digit number is Aadhaar. Verify any presented Aadhaar from your #mAadhaar app.
Read more about the importance of verifying any Aadhaar here: https://t.co/inXqLFqKyz pic.twitter.com/l0DKlbOyau
— Aadhaar (@UIDAI) May 27, 2020Read more about the importance of verifying any Aadhaar here: https://t.co/inXqLFqKyz pic.twitter.com/l0DKlbOyau
- UIDAI ने ,M आधार एप्लीकेशन के जरिये वेरिफिकेशन करने के प्रोसेस के बारे मे जानकारी दी है।
- इसके लिए आपको M आधार एप्लीकेशन डाउनलोड करके सर्विसेज के विकल्प मे जाना है।
- उसके बाद वेरिफाई आधार कार्ड के विकल्प को चुनना है।
- उसके बाद 12 डिजिट का आधार नंबर डालकर सबमिट कर देना है।
- अगले स्टेप मे आपको आधार कार्ड के वेरिफिकेशन स्टेटस दिखाया जायेगा।
आधार कार्ड की साईं सुविधावो के लिए बनाया गया है M\-Aadhar एप्लीकेशन :
- M-आधार के जरिये आप आधार कार्ड से जुडी अन्य सेवाओं का भी लाभ ले सकते है।
- जैसे की आप इस एप्लीकेशन की मदत से खुद का एड्रेस अपडेट कर सकते है।
- आपके आधार कार्ड की PDF फाइल डाउनलोड कर सकते है।
- आप यहाँ से आधार कार्ड के लिए वर्चुअल ID \भी बना सकते है।
0 टिप्पणियाँ