-->

ऑनलाइन PF निकलने की प्रोसेस है काफी आसान एजेंट लेते है इसके 3 से 4 हजार कोरोना संकट इस प्रोसेस से खुद निकले PF

Last Updated :10:16 AM 

मुंबई :कोरोना महामारी के कारन मार्च महीने से देश मे लॉक डाउन कगाया गया था अब जाकर देश मे आर्थिक गतिविधिया बढ़ने लगे अब लॉक डाउन 5 मे सिर्फ कन्टेनमेंट जोन मे 30 जून तक बढ़ा है। धीरे धीर साड़ी आर्थिक गतिविधिया शुरू हो रही है। लेकिन इन महीनो के दौरान कारोबार को बोहोत नुकसान हुआ है जिसके कारन कंपनी अपने कर्मचारीओ को निकल रही है कई लोगो के सैलरी मे कटौती हुई ऐसे मे लोगो को पैसे की खल रही है इस जरुरत के समय आपको लोन भी आसानी से नहीं मिलेगा लेकिन आप आपके PF खाते से तुरंत राशि निकल सकते है जो की सीधे आपके बैंक खाते मे दी जाती है। आप खुद PF निकलने के लिए फॉर्म भर सकते है एजेंट इस फॉर्म को भरने के लिए 2 से 3 हजार लेते है लेकिन ये प्रोसेस इतनी आसानी है की आप खुद इसे पूरा कर सकते है। 

ऑनलाइन pf निकलने के लिए आपको कुछ जरूरते पूरी करनी होगी 

  • सबसे पहले आपके पास UAN नंबर होना जरुरी अगर नहीं है तो आप आपके pf नंबर से एक्टिवटे कर सकते है 
  • आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक होना जरुरी 
  • बैंक खाता लिंक होना जरुरी 
  • आधार कार्ड और UAN का मोबाइल नंबर एक ही होना चाहिए 
  • पासबुक या फिर चेक बुक की स्कैन कॉपी होनी चाहिए (फोटो की साइज १०० kb  से ज्यादा और ५०० कब से kb  होनी चाहिए )

Covid १९ विकल्प से फॉर्म भरने के प्रक्रिया :

  • सबसे पहले आपकी एपफओ की वेबसाइट पर जाना है । EPFO WEBSITE 
  • उसके बाद आपको आपके uan नंबर और पासवर्ड से लोग इन करना है ।
  • लोग इन करने के बाद बैंक खाता सब लिंक है या नहीं देखना है अगर लिंक नहीं है तो आप फॉर्म नहीं भर सकते ।
  • उसके बाद आपको ऑनलाइन सर्विसेज का विक्लप चुनना है उसके निचे आपको >Claim(Form-31,19,10C & 10D) का विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक करना है 
  • आपको आपके बैंक खाते के आख्रिर ४ नंबर डालने है और यस पर क्लिक करना है और आगे सब्मिट करना है ।
  • अगले पेज पर आपको एडवांस फॉर्म ३१ चुनना है उसके ठीक निचे pf निकलने के कारन दिखाई जायेंगे नया कारन “Outbreak of pandemic (COVID-१९ को चुनना है ।
  • उसके बाद आपको जरुरत की राशि देलनि है पूरा पता डालकर चेक बुक की स्कैन कॉपी अपलोड करनी है 
  • उसके बाद गेट otp पर क्लिक करना है आपके आधार कार्ड लिंक्ड मोबाइल पर OTP जायेगा 
  • आपको उसे डालकर सबमिट करना है आपका क्लेम फॉर्म सबमिट हो जायेगा 
  • आमतौर पर क्लेम की राशि खाते मे १५ से २० दिन मे आती हैं लेकिन कोरोना संकट की स्तिथि मे आपको जल्द से जल्द पैसे भेजे जायेंगे
यहाँ पढ़े :
EPFO के Form 19 की पूरी जानकारी 
EPFO के सभी जरुरी FORMS की पूरी जानकारी 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ