Last Updated :06:45 PM
मुंबई :एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने छोटे बड़े कारोबार के लिए सुरक्षा सैलरी अकाउंट सेवा को शुरू किया है। एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने इस नयी सेवा को शुरू करते हुए कहा की भारत मे छोटे कारोबार बोहोत ज्यादा है ऐसे कारोबार भरत के कुल GDP के 29 फीसदी योगदान देते है। हलकी ऐसे कारोबार मे कामगारों के लिए अच्छी सुविधा काफी कम होती है ऐसे श्रमिक कामगारों को वेतन के साथ सामाजिक और स्वस्थ लाभ नहीं दिया जाता है।
सुरक्षा सैलरी खाते को कारोबार के सैलरी खाते के लिए इस्तेमाल कर सकते है :
- एयरटेल पेमेंट बैंक ने कहा की सुरक्षा सैलरी खाता जिसमे MSME कारोबार अपने कर्मचारीओ के वेतन को दे सकते है।
- जिसमे कारोबार को कैशलेस भुगतान मे मदत होगी और बैंक के द्वारा दिए गए अन्य लाभ भी मिल सकेंगे।
सुरक्षा सैलरी खाते की विशेष बातें :
- सुरक्षा सैलरी खाता कोई भी छोटा बड़ा कारोबार उनके कर्मचरिवो को सैलरी खाते के तौर पर खोल कर दे सकता है।
- इस खाते मे किसी भी न्यूनतम शेष राशि रखने का नियम नहीं है।
- खाते मे दी गयी सैलरी को कर्मचारी एयरटेल पेमेंट्स बैंक बैंकिंग केन्द्रो से निकल सकते है इसके आलावा दूसरे बैंक के ATM का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
- इस खाते मे आप ऑनलाइन या फिर बैंक केंद्र मे जाकर नगदी को जमा कर सकते है
- आपको 50 रुपये की राशि निकलने तक और 20 हजार की राशि जमा करने के ऊपर कोई अतरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ता है।
मिलता है 1 लाख तक का पर्सनल एक्सीडेंट बिमा कवर :
- इस सुरक्षा सैलरी खाते पर एयरटेल पेमेंट्स बैंक 1 लाख तक के पर्सनल एक्सीडेंट कवर देती है।
- इसके आलावा होस्पिकेश याने अस्पताल मे भर्ती होने पर कॅश के रूप मे सहायता भी की जाती है।
- अस्पताल मे भर्ती होने के बाद इस तरह के खातेदार को 400 दिन का 400 रुपये का निश्चित कवर दिया जाता है।
- पालिसी मे कोरोना महामारी के इलाज को भी कवर किया जाता है
0 टिप्पणियाँ