-->

भारत सरकार ने शुरू की प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना स्ट्रीट वेंडर को मिलेगा लाभ इस तरह करे आवेदन

Last Updated :11:24 PM 

मुंबई :भारत सरकार ने आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत रेहड़ी पटरी वालो को ५ हजार करोड़ के राशि का प्रावधान किया गया था जिसके बाद अब सोमवार को कैबिनेट ने इस योजना को मंजूरी दी है इस योजना का नाम  प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना दिया गया है इस योजना से अब रेहड़ी पटरी वालो वालो को और छोटी दुकानों  के मालिकों को लाभ होगा जिससे कोरोना महामारी और लॉक डाउन के कारन बीमार पड़े अपने छोटे कारोबार को वापिस उभर सके.इस योजना के तहत 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को लाभ पहुंचने की भारत सरकार की मंशा है। 
रेहड़ी पटरी वालो को इस लॉक डाउन के कारन बोहोत ज्यादा हानि हुई है उनका धंदा  पूरी तरह से बंद हो गया है। इस लोन की सहायता से उन्हें मदत मिलेगी। 

रेहड़ी पटरी लगाने वालो के लिए प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना :

  • इस योजना से \ठेले रेहड़ी पटरी लगाने वाले दुकानों के मालिकों को लाभ मिलेगा लोन दिया जायेगा। 
  • इस योजना के तहत 50 लाख स्ट्रीट वेंडर  को लाभ मिलेगा। 
  • अगर आपकी फल सब्जी  की दुकान ,सलून का धंदा ,पान की दुकान ,लांड्री की दुकान ,फ़ूड की पटरी इन सभी को इस योजना मे लाभ मिलेगा लोन मिलेगा। 
  • इस योजना के तहत ऐसे दुकान मालिक 10 हजार तक का लोन ले सकेंगे। 
  • इसे आपको 1 साल के समय पर दिया जायेगा। 
  • लोन लेने के लिए किसी गारंटी की जरुरत नहीं पड़ेगी। 
  • लोन पर किसी भी तरह का जुर्माना नहीं देना पड़ेगा 
  • अगर आप इस लोन को समय पर  चूकता करने पर लोन की ७ फीसदी ब्याज की राशि सब्सिडी के तौर पर बाद मे उनके बैंक खाते मे ट्रांसफर किया जायेगा। 

इस तरह  करे लोन के लिए आवेदन :

  • इस योजना मे लोन लेने के लिए सरकार की तरफ से जल्द ही मोबाइल एप्लीकेशन और पोर्टल लांच की जाएगी। 
  • इस एप्लीकेशन और पोर्टल के  माधयम से लोन के आवेदन करना होगा। 
  • आवेदन पूरा होने के बाद आपको बिना किसी गारंटी के १ साल के लिए 10 हजार का लोन दिया जायेगा। 
  • लोन समय पर देने के बाद 7 फीसदी ब्याज को सब्सड़ी के तौर पर बैंक मे वापिस किया जायेगा। 
  • 1 साल के समय पहले ६ महीने मे ब्याज की सब्सड़ी दी जाएगी और बाकि अगले 6 महीने मे 
  • अगर समय पर लोन देते है तो अगले समय अधिक लोन दिया जायेगा। 
  • लोन को ऑनलाइन ही नेट बैंकिंग UPI के माधयम से भरने के सुविधा जिसमे कॅश बैक भी मिलेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ