Last Updated :06:24 PM
मुंबई :प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना और आयुष्मान भारत योजना मे अब प्रवासी मजदूरों को भी शामिल किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने बुधवार को इन दोनों योजना वो के तहत इसका एलान किया। जिसके बाद अब किसी भी राज्य के मजदूरों को मिल सकता है मुफ्त आरोग्य बिमा। कोरोना महामारी के कारन प्रवासी मजदूरो काम छोड़कर अपने घर जा रहे है इसके लिए भारत सरकार ने इस योजना के तहत उन्हें शामिल करने का फैसला लिया है। इस योजना के तहत ऐसे प्रवासी मजदूरों को लाभ मिलेगा जो कोरोना महामारी और लॉक् डाउन के कारन खुद का रोजगार खो बैठे है।
पात्र लाभार्थी को NHA जारी करेगा बिमा कार्ड :
- भारत सरकार ने इस योजना के तहत प्रवसि मजदूरों को लाभ देने की जिम्मेदारी NHA नेशनल हेल्थ ऑथॉरिटी को सोपि है।
- इस बारे मे अब NHA राज्यों से संपर्क करके प्रवासी मजदूरों को जानकारी देख रहा है जिससे ऐसे लोगो की [पहचान की जा सके जिनगी आरोग्य बिमा मिलना चाहिए।
In the wake of the Coronavirus outbreak, #AyushmanBharat #PMJAY is working to provide healthcare assurance cover to migrant workers.— National Health Authority (NHA) (@AyushmanNHA) June 10, 2020
“We are coordinating with states to identify & issue e-cards to eligible migrants under the Scheme”: @ibhushan CEO, NHA https://t.co/cGMuw5EQIp
बीमाधारक को मिलता है 5 लाख तक का कवर :
- प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बिमा धारक और उसके परिवार को अस्पताल मे 5 लाख तक के इलाज का खर्चा कवर किया जाता है।
- इसमे आपको एक इ कार्ड दिया जाता है जिसे आपको अस्पताल मे इलाज के वक़्त दिखाना होता है।
- आप इससे किसी भी अस्पताल मे इलाज कर सकते है और कभी कर सकते है
- .इस योजना के तहत अब तक 53 करोड़ लोगो को लाभ पहुंचाया गया है।
इस तरह चेक करे खुद की पात्रता :
- इस योजना के लिए आप आवेदन नहीं कर सकते अगर आप इस योजना के लिए पत्र है तो आपको लाभ मिल जायेगा।
- लेकिन आप इसकी पात्रता ऑनलाइन चेक कर सकते है।
- जिसके लिए आपको आयुष्मान भारत की वेबसाइट पर जाना है। (आयुष्मान भारत योजना वेबसाइट )
- उसके बाद उपर दिए गए I Am Eligible के विकल्प पर क्लिक करना है।
- एक नए पेज ओपन होगा उसपर आपको मोबाइल नंबर और कॅप्टचा कोड डालने के बाद otp से वेरिफीय करना है।
- उसके बाद एक और पेज ओपन होगा उसपर आपका राज्य चुनकर आपको जिस प्रकार से ठीक लगे वैसे उस विकल्प को चुनकर उसके डिटेल्स जानकर सबमिट करना है।
- अगर आपके दिए गए जानकारी मैच होती है तो आपका परिवार इस योजना का हिस्सा है ऐसा साबित होगा।
- इसके आलावा आप आयुष्मान भारत योजना के कॉल सेण्टर मे भी संपर्क कर सकते है। उनका नंबर है १८०० १११ ५६५ जो की टोल फ्री है।
0 टिप्पणियाँ