-->

आईसीआईसीआई बैंक दे रहा है वेतन भोगिवो के लिए ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी इंस्टाफलेक्सी कॅश ऐसे ले लाभ

Last Updated :02:43 PM 

मुंबई :आईसीआईसीआई बैंक ने सैलरी खाते वाले ग्राहकको को इंस्टाफलेक्सी कॅश ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी को शुर किया है। इस सेवा को आप ऑनलाइन बैंकिंग के माधयम से ले सकते है। बैंक ने दी जानकारी के अनुसार इस सुविधा के तहत आप आपके वेतन के 3 गुना राशि तक  ओवरड्राफ्ट ले सकते है। आईसीआईसीआई बैंक ने इस सुविधा को सैलरी खातों के लिए जारी करने का कारन बताते हुए कहा की कोरोना महामारू के समय कॅश की कमी होने से सैलरी खातों वालो को EMI या चेक बाउंस होने से बचाना है। 

ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी की कुछ खास बातें :

  • ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी मे आपको बैंक से एक शार्ट टर्म क्रेडिट प्रदान किया जाता है जो की क्रेडिट कार्ड जैसा ही होता है। 

आईसीआईसीआई बैंक की इंस्टाफलेक्सीकॅश सुविधा :

  • इंस्टाफलेक्सी कॅश सुविधा चालू करने के लिए आपको बैंक के ब्रांच मे जान की जरुरत नहीं। 
  • आप आपके नेट बैंकिंग के माधयम से इस सुविधा के लिए आवेदन कर सकते है पात्र होने पर तुरंत आपको ये सुविधा दी जाएगी। 
  • महामारी के कारन वेतन कटौती वाले कर्मचारी वो को आपातकालीन जरुरत इस सेवा के जरिये पूरी हो सकती है। 
  • इस सेवा के लिए आवेदन करने के बाद पात्र आदमी को सिर्फ 2 दिनों मे इस सेवा को शुर किया जाता है। 
  • ओवरड्राफ्ट सेवा लेने के बाद आपको सिर्फ ओवरड्राफ्ट से निकली गयी राशि पर ब्याज देना पड़ेगा। 
  • मंजूर ओवरड्राफ्ट पर ब्याज को नहीं लिया जाता है। 

समय के अनुसार लौटा सकते है OD की राशि :

  • OD लेने के बाद आपको इसे फिर से चुकाने के लिए कोई निश्चित समय नहीं दिया जायेगा। 
  • लेकिन जितने समय तक आप OD सुविधा लेंगे उतने समय का ब्याज आपको भरना  पड़ेगा। 
  • अगर आप चाहे तो सभी राशि एक साथ भर सकते है इसके लिए कोई ज्यादा शुल्क नहीं लगेगा। 

कैसे शुर करे आईसीआईसीआई बैंक OD सेवा :

  • इसके लिए आपको सबसे पहले आईसीआईसीआई बैंक के नेटबैंकिंग मे लोग इन करना पड़ेगा। 
  • उसके बाद ऑफर्स सेक्शन पर क्लिक करना है। 
  • यहाँ पर आपको आपकी प्री एप्रूव्ड OD की ऑफर दिखाई देगी।,
  • आप जरुरी जानकारी देकर तुरंत इस सेवा का लाभ ले सकते है /
  • इस सेवा को लेने के लिए किसी दस्तावेज की जरुरत नहीं पड़ती है /
  • प्रोसेस पुरे होने के बाद बैंक आपके OD खाते पर राशि दिखाई जाएगी 
  • आप जरुरत के अनुसार राशि को बैंक खाते मे ले सकते है आपको बैंक खाते मे लिए गए राशि पर ब्याज देना पड़ेगा। 
  • आपको ब्याज दर की जानकरी भी उसी समय दी जाती है। 
  • हलाकि इस फैसिलिटी पर आपको प्रोसेसिंग शुल्क और 1 साल बाद नवीकरण शुल्क देना पड़ेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ