Last Updated :06:02 PM
मुंबई :आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये उनके नए सेवा के बारे मे जानकारी दी है आईसीआईसीआई बैंक ने कहा की उन्होंने इंस्टेंट एजुकेशन लोन के सुविधा की शुरवात की है। इसमे 1 करोड़ तक का लोन आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकको को प्री एप्रूव्ड तरीके से मिल सकता है। आईसीआईसीआई बैंक ने आगे कहा की अब इस सेवा के जरिये कोई भी अपने बचो को बड़े बड़े स्कूल और कॉलेज मे पढ़ा सकता है। सबसे बड़ी बात इस लोन को लेने के लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं आप इसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। और तुरंत आपको लोन मिल भी जायेगा ,
आईसीआईसीआई बैंक इंस्टेंट एजुकेशन लोन की विशेष बातें
- अगर आपका आईसीआईसीआई बैंक मे FD खाता है तो उसके 90 फीसदी राशि के ऊपर आप लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
- वही अंतर्राष्टीय स्कूल और कॉलेज मे प्रवेश लेने हेतु आपको 10 लाख से लेकर 1 करोड़ तक का लोन मिल सकता है।
- वही देश के स्कूल कॉलेज के लिए 10 से 50 लाख के बिच मे लोन मिल सकता है।
- आप इस लोन को लेने के लिए आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
- इसके आलावा कई लोग को इस लोन की प्री एप्रूव्ड ऑफर भी मिल सकती है जिसमे मिंटो मे आपको लोन मिल जायेगा।
- इस लोन को आप 10 साल के समय मे वापिस कर सकते है।
- इसके आलावा लोन की ब्याज भुगतान पर आपको 80 E के तहत टैक्स छूट मिलती है।
#JustIn: #ICICIBank launches ‘#ICICIBankInstaEduLoan’! The first of its kind facility will enable lakhs of the Bank's pre-approved customers to get an instant approval for education loan upto ₹1 crore for themselves or their children, siblings and grand-children, digitally. pic.twitter.com/jPREcOOPLN— ICICI Bank (@ICICIBank) June 22, 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रोसेस :
- इस [लोन के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट पर इंटरनेट बैंकिंग पर लोग इन करना =होगा।
- उसके आप लोन की ऑफर पर क्लिक कर सकते है अगर ऑफर नहीं है तो इंस्टेंट एजुकेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अगले स्टेप मे आपको लोन की राशि ,लोन परतावे का समय ,कॉलेज का नाम ,डालनी है।
- आपको आपके लोन के राशि कुल EMI और टेन्योर की जानकारों आगे दिखाई जाएगी।
- अगले स्टेप पर आपको छात्र का नाम ,जन्मा तिथि ,और अन्य जानकारी भरनी पड़ेगी।
- इसके बाद मोबाइल पर प्राप्त OTP के माधयम से वेरिफिकेशन पूरा कर जानकारी सबमिट करनी पड़ेगी
- लोन ऑफर मान्य होने पर आपको इसकी जानकारी मेल आय दी तथा SMS के मधयम से दी जाती है।
- इसके बाद आपको लोन को बैंक खाते मे लेने के लिए जरुरी दस्तावेज देने होंगे।
0 टिप्पणियाँ