Last Updated :08:29 PM
मुंबई :कोरोना महामारी और लॉक डाउन के कारन अप्रैल और मई मे कारोबार बंद पड़े थे। इसके बजह से शेयर बाजार मे भरी गिरावट देखने को मिली है इसी के कारन लोग सीधे बाजार मे निवेश करने से बच रहे है। ऐसे बाजार मे निवेश करने के लिए म्यूच्यूअल फण्ड एक विकल्प हो सकता है। इसी समय लोग ब्लू चिप फण्ड मे निवेश बढ़ा रहे है। अगर आप भी ब्लू चिप फण्ड मे निवेश करना चाहते है तो पहले जान ले की आखिर ब्लू चिप फण्ड क्या है। इसके लिए सबसे पहले आपको ब्लू चिप क्या है समझाना पड़ेगा।
आखिर क्या होता है ब्लू चिप :
- शेयर बाजार मे ब्लू चिप बड़े आकर के कंपनी को कहा जाता है।
- इस तरह के कंपनी नेटवर्क काफी बड़ा होता है कंपनी आर्थिक रूप से काफी मजबूत होती है।
- कंपनी के सेवा और उत्पाद काफी उच्चा स्तर के ब्रांडेड और विश्वसनीय होते है।
- इन शेयर पर बाजार के मौजूदा हालत का भी ज्यादा असर नहीं पड़ता है।
- बाजार के मुश्किल से मुश्किल समय मे भी शेयर के कीमत ज्यादा नहीं गिरती है।
- आप तूफान मे फसे हुए सबसे मजबूत जहाज की तरह इसे देख सकते है जिसे कुछ नहीं होगा।
अब जानते है ब्लू चिप फण्ड के बारे मे :
- अब आप जानते है की म्यूच्यूअल फण्ड मे एक थीम आधारित निवेश पीर्टोफिलिओ चुना जाता है जिसमे अलग अलग शेयर होते है।
- ब्लू चिप फण्ड भी ऐसा ही होता है जिसमे ब्लू चिप कंपनियों मे निवेश किया जाता है।
- हलाकि ब्लू चिप फण्ड म्यूच्यूअल फण्ड मे आधिकारिक नहीं माना जाता है।
लार्ज कैप फंडो को ही ब्लू चिप कहा जाता है :
- म्यूच्यूअल फण्ड हाउसेस लार्ज कैप फंड को ही आगे ब्लू चिप फंड जोड़ देते है।
- म्यूच्यूअल फण्ड मे ब्लू चिप कोई आधिकारिक कैटगरी नहीं है।
- लार्ज कैप स्कीम को ही ब्लू चिप कहा जाता है।
क्या निवेश करना चाहिए :
- शेयर बाजार मे सबसे ज्यादा सुरक्षीत ब्लू चिप फंड् को माना जाता है।
- अगर आप ऐसे फंड मे कम से कम 5 साल निवेश करते है तो आपको अच्छी रेटेन मिल सकती है।
- हलाकि छोटे समय के लिए ब्लू चिप कभी भी कारगर नहि साबित हो सकते।
- बाजार मे इस तरह के बोहोत सारे लार्ज कैप फण्ड है जिनके बाद मे ब्लू चिप फण्ड लगाया जाता है।
0 टिप्पणियाँ