Last Updated :07:32 PM
मुंबई :जून के महीने मे भारत सरकार ने लॉक डाउन को कम किया है अब सिर्फ कन्टेनमेंट जोन मे ही लॉक डाउन है। पिछले 2 महीनो से भारत मे लॉक डाउन था लेकिन अब भी कोरोना का खतरा पहले जितने भी बढ़ा है इसी बिच सरकार से लेकर निजी ऑफिसेस के सेवाएं के लिए ऑनलाइन डिजिटल विकल्प इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है जिससे सोशल डिस्टन्सिंग को पूरा किया जा सके। LIC ने भी डिजिटल तरीके को अपन्नाने की पहल शुर की है। इसके तहत LIC पालिसी का क्लेम पाने के लिए आप बैंक के शाखा मे जानके बगैर LIC ने जारी किये मेल आय दी पर भेजने को कहा है जिससे काम आसान हो.
30 जून तक घर से मिल सकता है LIC पालिसी पर क्लेम :
- आपको बता दे की LIC ने ऑनलाइन क्लेम सुविधा को 30 जून 2020 तक जारी रक्खा है।
- इसमे आपको मचोरिटी या सर्वाइकल क्लेम पाने के लिए पालिसी दस्तावेज KYC दस्तावेज समेत अन्य जरुरो दस्तावेज मेल करने होंगे।
- मेल करने के बाद आपके क्लेम की अगली प्रोसेस की जाएगी जिससे आपको समय पर क्लेम प्रोसेस किया जा सकेगा।
LIC पालिसी पर ऑनलाइन क्लेम पाने की प्रोसेस :
- ऑनलाइन क्लेम पाने के लिए सबसे पहले आपको जरुरो दस्तावेजों को स्कैन करके तैयार रखना पड़ेगा।
- जरुरी दस्तावेज मतलब आपका पालिसी पेपर ,डिस्चार्ज फॉर्म ,डिक्लेरेशन फॉर्म ,बैंक खाते से जुडी NEFT की जानकारी ,पैन कार्ड आधार कार्ड इस सभी को स्कैन करके येयर रखना पड़ेगा।
- उसके बाद आपको claims.bo<Branch Code>@licindia.com पर भेजना है यहाँ पर आपको ब्रांच कोड के जगह आपके सर्विस ब्रांच का कोड डालना होगा।
- उसके बाद मेल मे आपको क्लेम से जुडी जानकरी देनी है और आपका मोबाइल नंबर और मेल आय डी डालना है। ,
- स्कैन किये हुए सभी दस्तावेज की इमेज साइज 5 mb से ज्यादा नहीं होने चाहिए अगर जयदा होती है तो आपको बाकि दस्तावेज दूसरे मेल मे भेजने पड़ेंगे /
- इसके बाद आपको मेल भेज देना है सभी जानकारी का बेरीफिकेशन पूरा होने के बाद जल्द ही आपका क्लेम आपके बैंक खाते मे ट्रासंफर कर दिया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ