-->

नयी कार लेने के लिए अगर लोन लेने का है विचार तो इस तरह से चुने सबसे अच्छा कार लोन

Last Updated :08:55 PM

मुंबई :हर एक आदमी का सपना होता है खुद की कार लेना हलाकि घर की जरूरतों पूरा करते इस सपने को पूरा पकार्ना इतना आसान नहीं होता नयी कार लेने के लिए एक साथ पैसे जुटाने एक नौकरी पर निर्भर रहने वाले इंसान को काफी कठिन जाता है। लेकिन बैंक के जरिये आसानी से मिलने वाले लोन के जरिये आप खुद की कार लेने के सपने को पूरा कर सकते है। लेकिन जब आप कार के लिए लोन लेने की सचते है तब किसी भी समय इसमे जल्द बाजी नहीं करनी चाहिए लोन लेने का मतलब है आपको इसे कुछ समय मे वापिस करना है इसी बात का ध्यान रखकर आपको सबसे अच्छे कार लोन को चुनना है।

सबसे अच्छा कार लोन चुनने के लिए इन बातो का रक्खे ध्यान :



1 कार लोन पर लिए जाने वाला प्रोसेसिंग शुल्क :

  • :कार लोन को लेते समय आपको बैंक की तरफ से कितना प्रोसेसिंग शुल्क लिया जा रहा है इस बात को ध्यान से देखे। 
  • कार लोन पर लिया जाने वाला प्रोसेसिंग शुल्क आपके लोन राशि के 0.5 फीसदी से ज्यादा होता है। 
  • लेकिन इसमे भी हर बैंक अपने अलग अलग शुल्क बताती है.
  • लोन के प्रोसेसिंग शुल्क से आपका एक EMI भी और बढ़ सकता है इसके लिए अलग अलग बैंको के प्रोसेसिंग शुल्क को देखकर सबसे कम कौनसा है उसपर ध्यान दे। 

2  ब्याजदर :

  • किसी भी लोन मे सबसे जरुरी चीज होती है ब्याजदर की आपको लोन पर कितना ब्याज देना है। 
  • हर बैंक के कार लोन ब्याजदर भी अलग होते है आप इसमे भी सबसे कम ब्याजदर वाले बैंक को चुन सकते है। 
  • इसके आलावा फिक्स्ड ब्याजदर लेने के आलावा आपको फ्लोटिंग ब्याजदर का विकल्प लेना चाहिए जिसमे ब्याजदर आपके बचे लोन की राशि पर बदलती कम होती है। 
  • फिक्स्ड ब्याजदर पुरे लोन समय के लिए एक ही होती है जब की फ्लोटिंग ब्याजदर 8 से 11 फीसदी की बिच होती है। 

3 लोन की राशि :

  • इसका बाद आपको लोन की राशि देखनी है की आपको कितनी कार लोन की जरुरत है। 
  • यहाँ पर जरुरत से ज्यादा लोन की राशि नहीं चुननी चाहिए जिससे आपको अतरिक्त ब्याज देना पड़ता है। 
  • कुछ बड़ी बैंक्स आपको कार की ों रोड कीमत के 100 फीसदी लोन देते है तो कुछ बैंक 80 से 85 फीसदी यहाँ आपको देखना की आपको कितनी जरुरत है। 
  • यहाँ पर लोन की राशि बढ़ने से आपका ब्याज और अन्य शुल्क बढ़ता जाता है। 

4 लोन का समय :

  • लोन की राशि चुनने के बाद आपको इस लोन को वापिस करने के लिए कितना समय लेगेगा ये देखना। 
  • यहाँ पर आपको लोन राशि वापिस करने के लिए ज्यादा से ज्यादा 7 साल का समय दिया जाता है। 
  • हलाकि ज्यादा समय लेने से आपको ज्यादा ब्याज देना पड़ता लेकिन आपके अनुसार आप इसे कम ज्यादा रख सकते है। 

5 प्रीपेमेंट और फोरक्लोजर शुल्क :

  • हर बैंक के प्रीपेमेंट शुल्क अलग अलग होता है फोरक्लोज़र शुल्क भी इसमे अपवाद नहीं है। 
  • हलाकि ये शुल्क 5 से 8 फीसदी तक हो सकता है। 
  • आप कम शुल्क लेने वाले बैंक से कार लोन ले सकते है जिससे आपको फायदा होगा। 

6 लोन की ऑफर :

  • हलाकि सबसे बढ़िया लोन चुनने के लिए इस विकल्प को आपको सबसे पहले देखना चाहिए की लोन के लोए क्या ऑफर। 
  • हर एक बैंक कार लोन के लिए अच्छी ऑफर लेके आती है। 
  • और सीधे लोन लेने के बजाये आपको ऑफर के जरिये कार लोन लेना चाहिए जिससे आपको ज्यादा फायदा होगा। 
  • कई बार कार कपनी और बैंक मे डील होता है जिसके तहत आपको कार खरीदने के लिए छूट और ऑफर दी जाती है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ