-->

अब घर बैठे वीडियो KYC के माधयम से ले सकेंगे SBI क्रेडिट कार्ड ब्रांच मे जान की जरीरत नहीं SBI कार्ड ने शुरू की वीडियो KYC प्रोसेस

Last Updated :12:03 PM 

मुंबई :SBI कार्ड ने क्रेडिट कार्ड आवेदन प्रोसेस को पूरी तरह डिजिटल बनाया है। कंपनी ने वीडियो KYC की सेवा को शुरू किया है। इस सुविधा को VKYC के नाम से आप SBI कार्ड की  वेबसाइट पर देख सकते है। आपको बता की SBI कार्ड SBI बैंक की सहायक कंपनी है जो क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है। 

पूरी तरह से डिजिटल है प्रोसेस :

  • इस सुविधा के जरिये अब घर बैठे ही क्रेडिट कार्ड के आवेदन पूरा कर सकेंगे इसके ब्रांच शाखा मे जाने की जरुरत नहीं। 
  • इस प्रोसेस को पूरी तरह से डिजिटल बनाया गया है आपकी KYC अब वीडियो के माधयम से पूरी कर ली जाएगी। 
  • SBI कार्ड के मुताबिक इससे प्रोसेस के खर्चे मे कमी आएगी और फ्रॉड के मामले भी कम हो जायेंगे। 
  • इसके आलावा काफी कम समय मे लोगो को क्रेडिट कार्ड दिया जा सकेगा। 

KYC करना होता है जरुरी :

  • आपको बता दे की KYC प्रोसेस करना एक प्रोसेस है जो बैंक को ग्राहक की जानकारी देती है इसे RBI ने सचालित किया है। 
  • इस KYC के जरिये बैंक और अन्य वित्तीय सस्थाए अपने ग्राहक की जरुरी जानकारी रख पाती है। 
  • हलाकि ये पहले फिजिकल दस्तावेजों के रूप मे होती थी अब  RBI ने इसी साल वीडियो KYC को अनुमति दे दी थी। 
  • कोरोना महामारी के कारण अब ये नयी सुविधा बैंको के द्वारा ऑनलाइन खाता खोलने के लिए भी इस्तेमाल की जा रही है। 

इस तरह से है वीडियो KYC प्रोसेस :

  • इसके लिए सबसे पहले आपको SBI कार्ड की वेबसाइट पर जाकर क्रेडिट कार्ड के लोए आवेदन करना होगा। 
  • इसके बाद आपको VKYC के लिए अपॉइंटमेंट ली जाती है इसमे ग्राहक को एक लिंक भेजी जाती है इस लिंक मे ग्राहक को अपनी पर्सनल जानकारी और कांटेक्ट डिटेल्स भरने होते है। इसके आलावा आखिर म आधार कार्ड की XML फाइल अपलोड करनी पड़ती है। 
  • इसके बाद SBI कार्ड की तरफ से डायनामिक वेरिफिकेशन कोड के जरिये वीडियो कॉल किया जाता है। 
  • इस वीडियो कॉल मे पैन वेरिफिकेशन के लिए आपको खुद का PAN कार्ड नंबर दिखने के लिए कहा जाता है। 
  • इसके वीडियो कॉल मे आपकी फोटो निकाली जाती है। 
  • इस फोटो को आधार कार्ड और पैन कार्ड के जानकारी के साथ बेरिफाई किया जाता है। 
  • सब जानकारी चेक करने के बादVKYC  प्रोसेस पूरी हो जाती है ,
  • और उसके बाद आपके कार्ड को जल्द ही आपको दिया जाता है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ