Last Updated :05:10 PM
मुंबई :Paytm हर समय कुछ नया लाने की कोशिश कर रहा है इस समय भी अगर आप Paytm को इस्तेमाल करते है तो खबर आपके लिए कुछ खास है क्यों की Paytm ला रहा है पोस्टपेड सेवा अब आप आपके पास के मॉल स्टोर मे खरीदारी करने के बाद उसे तुरंत पैसे नहीं दिए तो चलेगा आप पेमेंट क्रेडिट कार्ड जैसे अगले महीने कर सकते है। इस सेवा के जरुरी आप किराना और घर के जरुरी सामान खरीद सकते है। कंपनी इस बारे मे जानकारी देते हुए कहा की कोरोना महामारी और लॉक डाउन के बाद लोगो के पास नगदी की कमी हो रही है जीके कारन कंस्यूमर लोन की मांग काफी बढ़ गयी है इसी को देखते हुए कंपनी ने इस पोस्टपेड सेवा को शुरू किया है आप पेटम postpaid के सहारे फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी वस्तुए खरीद सकते है।
🆕 We're expanding Paytm Postpaid services to kirana stores & your favourite apps, along with an enhanced credit limit of up to ₹1 Lakh.— Paytm (@Paytm) June 8, 2020
Paytm की Postpaid सेवा :
- हलाकि कंपनी ने ये भी कहा की पोस्टपेड सेवा फिलहाल सबके लिए शुरू नहीं की गयी है शुरवात मे पोस्ट पेड सेवा सिर्फ एक्टिव और अपने सभी बिल paytm एप्लीकेशन से भरनेवालों को दी है।
- Paytm Postpaid के जरिये आप हल्दीराम ,रिलायंस फ्रेश ,शॉपर स्टॉप ,टाटा क्रोमा ,ैप्लोलो फार्मेसी ,जैसे रिटेल चैन दुकानों पर सामान खरीद सकते है और इसके पैसे अगले महीने चूकते कर सकते है।
- कंपनी ने कहा की इस सेवा के जरिये paytm यूजर समय पर पैसे नहीं होने पर भी सामान खरीद सकेंगे और इसी समय उनको बार बार कॅश निकलने कि हररत नहीं पड़ेगी।
Paytm Postpaid मे की क्रेडिट लिमिट :
- Paytm ने पोस्टपेड सेवा मे 3 अलग वेरिएंट दिए है जिसके अनुसार आपकी क्रेडिट लिमिट होगी।
- जिसमे पहला है लाइट खाता जिसमे आपको 20 हजार तक की क्रेडिट लिमिट दी जाएगी।
- उसके बाद डिलाइट और एलाइट मे आपको हर महीने 20 हजार से लेकर 1 लाख तक की क्रेडिट लिमिट दी जाएगी।
- सबसे बड़ी बात आपको इसपर किसी भी तरह का सेवा शुल्क नहीं देना पड़ेगा।
ऐसे इस्तेमाल करे Paytm PostPaid सेवा :
- Paytm पोस्टपेड का इस्तेमाल करने के लिए आपको एप्लीकेशन ओपन करना है।
- जिसके बाद निचे आपको Paytm Postpaid का विकल्प और आइकॉन मिलेगा जिसपर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको Paytm के पार्टनर NBFC को चुनना है और जरुरी जानकारी देकर KYC पूरी करनी पड़ेगी।
- इसके बाद आपको आपके खाते की postpaid लिमिट दिखाई जाएगी जिसे आप स्टोर मे इस्तेमाल कर सकते है।
- इसके बाद इस महीने स्पेंड की गयी राशि के बिल आपको अगले महीने के 7 तारीख को चुकाना पड़ेगा।
- NBFC के जरिये दी जाने वाले इस सेवा मे अगर आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो आपका आवेदन रेज्क्ट भी हो सकता है।
0 टिप्पणियाँ