Last Updated :08:03 PM
मुंबई :शेयर बाजार मे निवेश करने वालो के लिए बड़ी खबर है क्यों की इन नियमो के बदलाव से अब शेयर बाजार मे निवेश से ज्यादा कमाई करने के विकल्प मिल सकते है। पहला फैसला SEBI ने प्रेफेंसिअल अल्लोत्मेंट से जुड़े नियम को बदला है इसमे इससे पहले प्रमोटर्स को5 फीसदी अलॉटमेंट मंजूर था अब 10 फीसदी को मंजूरी दी गयी है। इस नियम के बदलवा के बाद अब प्रमोटर्स कंपनी मे खुद का निवेश बढ़ा सकते है जिससे अब शेयर बाजार दोनों तरफ से निवेश बढ़ सकता है।
प्रेफरेंस शेयर अलॉटमेंट से जुड़े नियम को बदला :
- SEBI ने प्रमोटर्स को 10 फीसदी अलॉटमेंट को मजूरी दी है।
- आपको बता दे की प्रेफ़ेन्स शेयर मतलब कंपनी चुने हुए प्रोमोटर्स और निवशकक को शेयर जारी करती है।
- इस तरह के शेयर सामान्य शेयर से खास और सुरक्षित होते है। कंपनी डूबने पर इस तरह के शेयर को सबसे पहले राशि भुगतान किया जाता है।
- इसके आलावा डिविडेंड जैसे समय भी सबसे पहले ऐसे शेयर धरकको को लाभ दिया जाता है /
- आप प्रेफ़ेन्स शेयर को सामन्य शेयर मे भी कन्वर्ट कर सकते है।
ओपन ऑफर से जुड़े नियमो मे बदलाव :
- SEBI ने इसके बाद ओपन ऑफर के लिए समय सिमा को गता दिया है।
- इस समय सिमा को हटाने के बाद अब 52 हफ्ते के अंदर शेयर खरीदने के का नियम बदल जायेगा।
निवेशकको को निवेश का बढ़िया मौका :
- SEBI के इस बदलाव के बाद अब छोटे कंपनियों के शेयर मे निवेश बढ़ सकता है।
- कंपनी के प्रमोटर्स भी खुद का निवेश बढ़ाएंगे।
- जिसके कारन ऐसे शेयर मे निवेश करने का निवेशकको को सबसे अच्छा मौका मिलेगा।
- इस तरह से ऐसे कंपनी से लम्बे समय तक रिटर्न भी मिल सकता है।
0 टिप्पणियाँ