-->

मोबाइल पेमेंट आसान बनाने के लिए Yes बैंक का नया एप्लीकेशन Yuva Pay यहाँ जाने क्या है खासियत

Last Upodated :10 :05 PM 

मुंबई :Yes बैंक ने अपने ग्राहकको की डिजिटल बैंकिंग आसान बनाने के लिए एक नए एप्लीकेशन को लांच किया है। ये एक डजीटल वॉलेट एप्लीकेशन है जो की मोबाइल पेमेंट को आसान बनाने के लिए बनाया गया है। Yes बैंक ने इस एप्लीकेशन का नाम Yuva Pay रक्खा है। इस सेवा के लिए यस बैंक ने डिजिटल वॉलेट कंपनी UDMA टेक्नोलॉजीज के साथ भागीदारी की है। इस आप्लिकेशन मे आप भारत बिल पे के माधयम से सभी तरह के बिल्लो का भुगतान कर सकेंगे। इस एप्लीकेशन मे KYC वेरिफिकेशन को भी आसान रक्खा गया है.ग्राहक इसमे अपने UPI के जरिये पैसे भर सकेंगे। 

सभी तरह के ऑनलाइन बिल्लो का भुगतान :

  • ये एक डिजिटल पेमेंट वॉलेट एप्लीकेशन है। 
  • जो की यस बैंक के ग्राहकको को सभी तरह के ऑनलाइन बिल का भुगतान करने का विकल्प प्रदान करता है। 
  • जिसमे बिजली ,पानी का बिल ,गैस का बिल ,मोबाइल DTH इंटरनेट का रिचार्ज ,इन्शुरन्स ,और लोन क्रेडिट कार्ड EMI भुगतान शामिल है। 

ऑनलाइन मनी ट्रांसफर की सुविधा :

  • Yuva पे के जरिये Yes बैंक के ग्राहक बैंक खाते से जुडी सभी सेवाओ का लाभ ले सकेंगे जो आपको इंटरनेट बैंकिंग मे मिलती है। 
  • इसमे एक खाते से दूसरे खाते मे पैसे ट्रांसफर करना आसनं और सुरक्षित हो जाएगा। 
  • हलाकि इसके लिए आपको बायो मेट्रिक KYC के लिए एक बार बैंक के ब्रांच मे जाना पड़ेगा। 
  • यस बैंक ने दिए जानकारी के मुताबिक इस स्टेप बे स्टेप पुरे देश मे शुरू करने जा रहा है ,
  • शुरवात मे इसे कर्णाटक मे शुरू किया है अगले कुछ महोनो मे इस सेवा को पुरे भारत मे शुरू किया जायेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ