Last Updated :06:20 PM
मुंबई :कोरोना महामारी के बाद अब सभी बैंक अपने सेवाओ को आसानी से लोगो तक पहुंचने के लिए डिजिटल तकनीक का सहारा ले रहे है। देश की बड़ी सरकारी बैंको मे से बैंक ऑफ़ बड़ोदा ने ऑनलाइन बचत खाता खोलने के लिए Insta Click Savings Account ) सुविधा शुरू की है। इस सेवा के जरिये अब सिर्फ आधार KYC की जरिये कुछ मिनट मॉ बैंक ऑफ बडोड़ो का बचत खाता ग्राहक खोल सकते है।
बैंक ऑफ़ बड़ोदा इंस्टा क्लिक सेविंग अकाउंट की विशेष बातें :
- बैंक ऑफ़ बड़ोदा मे आप इस सुविधा के जरिये बिना किसी दस्तावेज दिए बस 10 मिनट के अंदर नया बैंक खाता खोल सकते है।
- इस तरह से खोला गया बैंक खाता पूरी तरह से डिजिटल होता है इसके इस्तेमाल के लिए बैंक इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन की सुविधा देती है।
- इस खाते को खोलने के लिए सिर्फ आधार कार्ड की जरुरत होती फिर एक आधार OTP के जरिये KYC पूरी की जाती है।
- सबसे बड़ी बात इस बचत खाते के ऊपर किसी भी तरह का मिनिमम बैलेंस रखने की शर्त नहीं है।
- इसपर आपको मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग बिलकुल मुफ्त मे दी जाती है।
- ऑनलाइन खोले गया इस खाते पर आपको डेबिट कार्ड की सुविधा भी मिलती है।
Now open your savings account without any assistance in 4 simple steps. Presenting Baroda Insta Click Savings Account. Open your account from the safety of your home, save time and stay protected while you enjoy a world of banking convenience. Know more https://t.co/O0ZQdo561j pic.twitter.com/MUTngD8Eh4— Bank of Baroda (@bankofbaroda) July 21, 2020
बैंक ऑफ़ बड़ोदा मे बचत खाता खोलने की प्रोसेस :
- इस खाते को खोलने के लिए सबसे पहले आपको बैंक ऑफ़ बड़ोदा की अधिकृत वेबसाइट पर जाना है।
- उसके बाद बैंक अकाउंट विकल्प के निचे इंस्टा क्लिक सेविंग अकाउंट विकल्प पर क्लिक करना है और इसके बाद अप्लाई नाउ पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद रक फॉर्म ओपन हो जायेगा जहाँपर आपको नाम मेल आय डी मोबाइल नंबर दर्ज करना है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है।
- अगले स्टेप मे आपको पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है।
- उसके तुरंत आपके आधार से लिंक मोबाइल पर OTP मिलेगा उसे डालकर वेरीफिकेशन पूरा करना है।
- फिर आपको आधार कार्ड की जानकारी दिखाई जाएगी जिसमे आपका फोटो नाम पता सब कुछ होगा।
- यहाँ पर आपको आपके नजदीक की ब्रांच चुननी है जहाँपर जो आपके बैंक खाते की होम ब्रांच होगी।
- उसके बाद आपको फिर से एक बार आपकी पर्सनल जानकारी और नॉमिनी की जानकारी का फॉर्म भरना है।
- सब्मिट करने के बाद आपको कौनसी कौनसी सुविधाएं इस खाते के साथ चाहिए इसकी जानकारी देनी है जैसे की डेबिट कार्ड ,नेट बैंकिंग ,.
- सब प्रोसेस पूरी होने के बाद आपको एक बार फिर रिव्यु दिखाया जायेगा आपको यहाँ पर जानकारी चेक करनी है और आखिरी बार सबमिट कर देना है।
- इसके तुरंत बाद आपका बैंक खाता शुरू हो जायेगा और आपको सब जानकारी आपके मेल आय दी पर भेज दी जाएगी।
0 टिप्पणियाँ