-->

हर महीने सिर्फ 210 रुपये करे जमा और पाए महीना 5 हजार रुपये की पेंशन यहाँ सरकार ने पेंशन की राशि बदलने के नियमो मे अब किया ये बदलाव

Last Updated :09:40 AM 

मुंबई :केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजना के तहत आप  हर महीने के सिर्फ 210 रुपये बचाकर निवेश कर सकते है और महीना 5 हजार की पेंशन पा सकते है। आपको बता दे की अगर आप 18 साल से 40 साल तक 210 रुपये निवेश करते है तो 60 साल की उम्र  से आपको रोजाना 210 रुपये का पेंशन दिया जायेगा। केंद्र सरकार ने इस योजना को बोहोत पहले ही शुरू किया है ये योजना संगठित क्षेत्र मे काम करने वाले लोगो के लिए है जो की काफी लोकप्रिय भी है इसे और ज्यादा अच्छा बनाने के लिए सरकार ने पेंशन की योगदान राशि साल मे कभी भी बदलने का विकल्प दिया जिससे लोग अपने आर्थिक हालत के अनुसार इस योजना मे निवेश कर सकेंगे।

1 जुलाई से बदला अटल पेंशन योजना से जुड़ा ये नियम :


  • केंद्र सरकार ने 1 जुलाई से पेंशन की योगदान  राशि को कभी भी बदलने का विकल्प दिया है। 
  • जिसके अनुसार आप एक वित्तीय साल मे कभी भी पेंशन की योगदान की राशि को बदल सकेंगे। 
  • इस योजना को और अच्छा बनाने के हेतु सरकार ने ये एलान किया है इससे \आपकी पेंशन की राशि कम ज्यादा हो सकती है लेकिन आर्थिक तंगी के समय योजना चालू रखकर योगदान करना  आसान हो जायेगा। 
  • लेकिन आप योगदान की राशि साल मे एक ही बार बदल सकते है। 
  • आपको बता दे की  इसके पहले के नियम के अनुसार आपको आपको शुरवात के अप्रैल महीने मे ही पेंशन योगदान राशि बदलने का विकल्प मिलता था। 

1 जुलाई से ऑटो डेबिट होगी योगदान  की राशि :

  • केंद्र सरकार ने पिचले 3 महीने APY योगदान की राशि ऑटो डेबिट पर रोक लगाई थी। 
  • लेकिन इस महीने जुलाई से पेंशन योगदान की राशि ऑटो डेबिट होना शुरू हो जायेगा। 
  • आपको  बैंक खाते मे पर्याप्त राशि रखनी जरुरी है हलाकि 30 सितम्बर तक योगदान जमा ना करने पर भी कोई जुरमाना नहीं लिए जायेगा। 
  • आपको बता दे की पेंशन योगदान सही समय पर ना भरने के बाद 1 हजार रुपये योगदान पर 10 रूपए का शुल्क लिया जायेगा। 

अटल पेंशन योजना मे  सिर्फ 210 महीना जमा करके मिलेगी 5 हजार के पेंशन :

  • अटल पेंशन योजना मे अगर आप 18 साल की उम्र से हर महीना 210 रुपये की राशि जमा करने पर महीना 5 हजार की पेंशन ले सकते है। 
  • हलाकि आप 18 से 40 साल के बिच मे कभी भी इस योजना मे निवेश कर सकते है आप के निवेश के अनुसार आपको 1 हजार से 5 हजार तक की पेंशन मिल सकती है। 
  • आप इस योजना मे निवेश किसी भी बैंक के द्वारा कर सकते। है 
  • अटल पेंशन योजना की खासियत ये है की इस छोटे से निवेश से आपको 60 साल बाद हर महीना पेंशन मिलती है। 
  • आपके मृत्यु के बाद भी आपको इस योजना के तहत पेंशन राशि परिवार को दी जाती  है। 
  • हलाकि अगर आप सरकारी कर्मचारी या फिर किसी निजी क्षेत्र मई काम करते है तो आपको इसका लाभ नहीं मिल सकता। 
  • ये योजना केवल असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए है  जैसे रिक्शा चालक ,दुकानदार। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ