Last Updated :07:04 PM
मुंबई :क्या आपको पता है कोई भी आपको लोन देने से पहले क्या चेक करती तो आपको बता दे की सबसे पहले बैंक आपके सिबिल स्कोर को चेक करती है अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो बैंक आपको बिना किसी परेशानी तुरंत लोन देती है। आईये जानते है की आखिर क्या है सिबिल स्कोर और लोन लेने के लिए कितना होता महत्वपूर्ण।
क्या है CIBIL स्कोर :
- CIBIL स्कोर मे आपके क्रेडिट हिस्ट्री के बारे मे जानकारी होती है।
- इस क्रेडिट हिस्ट्री के जरिये आपको तरफ से लिए गए लोन और उसे समय पर चुकाने की जानकारी दी जाती है।
- इस समय अगर आप किसी लोन को समय पर भरते है तो आपका सिबिल स्कोर बढ़ जाता है लेकिन अगर आप समय पर लोन का भुगतान नहीं करते है तो आपका सिबिल स्कोर कम हो जायेगा।
कैसे निकाला जाता है सिबिल स्कोर :
- सिबिल स्कोर आपके कुल क्रेडिट हिस्ट्री के आधार पर निकाला जाता है जिसमे समय पर भुगतान किये गए लोन और पेंडिंग लोन को कैलकुलेट किया जाता है।
- इस सिबिल स्कोर को क्रेडिट रेटिंग तैयार करती है देश मे अभी 4 क्रेडिट रेटिंग एजेंसी है
कितना होना चाहिए सिबिल स्कोर?
- सिबिल स्कोर 300 से 900 के बिच मे होती है।
- आपका सिबिल स्कोर जितना ज्यादा होगा उतनी लोन लेने मे आसानी होगी।
- क्यों की लोन आवेदन के बाद बैंक सबसे पहले आपके सिबिल स्कोर को ही चेक करती है।
सिबिल स्कोर को इस तरह फ्री मे चेक करे :
- सिबिल स्कोर को मुफ्त मे चेक करने के लिए सिबिल की वेबसाइट सबसे भरोसेमंद मानी जाती है।
- सिबिल एक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी है जो क्रेडिट स्कोर को तैयार करती है।
- इस वेबसाइट पर आप सिर्फ 1 बार मुफ्त मे सिबिल स्कोर चेक कर सकते है बाद मे आपको उनका प्लान खरीदना पड़ेगा।
- सिबिल स्कोर देखने के लिए सबसे पहले आपको Cibil की अधिकृत वेबसाइट पर जाना है।
- CIBIL साइट का होम पेज ओपन हो जायेगा आपको निचे स्क्रॉल करना है वह पर फ्री सिबिल स्कोर चेक करना का विकल्प होगा उसपर क्लिक करना है।
- एक नया पेज खुलेगा जहा पर आपको मेल आय डी पासवर्ड ,नाम ,पैन कार्ड नंबर ,जन्मा तिथि ,पिन कोड ,और मोबाइल नंबर दर्ज करना है और सब्मिट कर देना है।
- अगले पेज पर आपको सब्स्क्रिबिशन प्लान चुनने का विकल्प मिलेगा आपको निचे No Thanks पर क्लिक करना है।
- इसके तुरंत बाद आपको वेरिफिकेशन के लिए OTP भेजी जाएगी उसे डालकर वेरिफिकेशन पूरा कर देना है।
- फिर आपको डैशबोर्ड के बिकल्प पर क्लिक कर देना है आपको आपका CIBIL स्कोर दिखाया जायेगा।
- हलाकि आप एक साल मे सिर्फ 1 बार ही सिबिल स्कोर चेक कर सकते है दूसरी बार चेक करने के लिए आपको सब्स्क्रिब्शन प्लान खरीदना पड़ेगा।
0 टिप्पणियाँ