Last Updated :01:20 PM
मुंबई : कोरोना महामारी के बाद लोगो को पैसे बचाने का और निवेश करने का महत्व समझ मे आया होगा अब बोहोत सारे लोग निवेश करने की सोच रहे है लेकिन एक सवाल मन मे खड़ा होता है की आखिर निवेश करे तो कहा करे क्यों की कोरोना महामारी के कारन इस समय शेयर बाजार मे पैसा लगाना नए लोगो के लिए इतना आसान नहीं वही लोगो का सबसे लोकप्रिय FD इसमे ब्याजदर काफी कम हो गए है इस समय सेविंग खाते के बराबर आ गए है FD के ब्याजदर लेकिन फिर भी इस समय ऐसा विकल्प है जहा पर आप पैसे लगा सकते है वो है पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाए निवेश के मामले मे सबसे अच्छे ब्याजदर के साथ आपको यहाँ निवेश मे रिटर्न की गारंटी भी मिलती है.सबसे बड़ी बात जुलाई से सितम्बर के तिमाही मे इनके ब्याजदरों मे कोई कटौती नहीं हुई है मतलब आपको पहले के ब्याजदर से ही इस योजना मे निवेश का मौका मिलेगा। आपको यहाँ पर विकल्प भी बोहोत सारे मिलेंगे। चलिए जानते है इसकी जानकारी।
1 नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)
- पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट निवेश योजना जिसमे आपको 5 साल के लिए निवेश करना पड़ता है।
- आप इस योजना मे हर महीना 100 रुपये से निवेश की शुरवात कर सकते है।
- इसके आलावा इस योजना मे निवेश की गयी राशि पर आपको 80 C के तहत टैक्स छूट मिलती है।
- योजना की ब्याजदर भी बैंक के 10 साल के FD से ज्यादा 6.8 फीसदी है।
2 सुकन्या समृद्धि योजना :
- सुकन्या समृद्धि योजना जो की बेटी बचाओ बेटो पढ़ाओ योजना के तहत शुरू की गयी है।
- टैक्स बचाने के लिए ये योजना सबसे लोकप्रिय है इसमे आपको निवेश की राशि ,ब्याज और मचोरिटी की राशि किसी पर भी टैक्स नहीं देना पड़ता है।
- आप आपके बेटी के 10 साल पुरे होने के पहले इस योजना मे खाता खोल सकते है।
- इस योजना मे आपकी बेटी 21 साल की होने के बाद उसे मचोरिटी रकम दी जारी है।
- इस योजना मे 7.6 फीसदी के दर से ब्याज मिलता है।
3 पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाजिट योजना :
- पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाजिट योजना जो की लगभग बैंक FD की तरह ही होती है।
- इस योजना मे आप 1 से लेकर 5 साल तक निवेश कर सकते है।
- इसके आलावा आप इस योजना मे सिर्फ 200 रुपये से निवेश शुरू कर सकते है
- हलाकि इस योजना की ब्याजदर बैंको की ब्याजदर से थोड़ी सी ही ज्यादा होती है।
- आपको 1 साल के निवेश पर 5.5 फीसदी ब्याज मिलता है।
- वही 5 साल के निवेश पर 6.7 फीसदी।
4 पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपाजिट योजना :
- पोस्ट ऑफिस की RD योजना FD से काफी अलग है।
- आपको 5 साल के लिए हर महीने कुछ निवेश करना पड़ता है।
- सबसे अलग बात आप सिर्फ 10 रुपये से निवेश की शुरवात कर सकते है।
- आपको इस निवेश पर फिलहाल 5.8 फीसदी के दर से ब्याज मिलेगा जो की तिमाही कम्पाउंडिंग पर आधारित है।
5 किसान विकास पत्र :
- किसान विकास पत्र मे आपको 1 हजार से लेकर 50 हजार तक के निवेश सर्टिफिकेट मिलते है।
- आप इन्हे खरीद सकते है जो की एक पासबुक की तरह होते है।
- आपको कम से कम 1 हजार का किसान विकास पत्र खरीदना अनिवार्य होता है।
- आपको ख़रीदे गए विकास पत्र को अगले 10 साल 4 महीने रखना होता है।
- जिसपर आपको 6.9 फीसदी सालन ब्याज मिलता है।
- अगर आप चाहे यो ढाई साल बाद इसे भुना सकते है।
- मचोरिटी समय पूरा होने के बाद आपको आपके निवेश राशि के डबल राशि वापिस मिल जाती है।
6 सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम :
- पोस्ट ऑफिस की वरिष्ठ नागरिक बचत योजन जिसमे 60 साल से ज्यादा उम्र वाले नागरिक निवेश कर सकते है।
- इस योजना मे 5 साल के लिए निवेश करना पड़ता है।
- इस योजना मे आपको आप कम से कम कितना भी निवेश कर सकते है लेकिन ज्याद से ज्यादा 15 लाख के ऊपर निवेश नहीं किया जा सकता।
- आपको इस निवेश के ऊपर 7.4 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है।
- हर तिमाही मे आपका ब्याज खाते मे जमा किया जाता है।
- इसके आलावा निवेश पर आपको 80 C के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है।
- अगर आप चाहे तो १ साल बाद इस योजना से राशि निकल सकते है लेकिन इसपर पेनल्टी देनी पड़ती है।
7 पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड :(PPF )
- PPF निवेश सभी निवेश योजनाओ मे सबसे लोकप्रिय निवेश योजना मानी जाती है।
- इसका सबसे बड़ा कारन इस योजना मे पूरी तरह आपको टैक्स छूट मिलती है।
- आप इस योजना मे निवेश की शुरवात 500 रुपये से कर सकते है हलाकि सालाना 1.50 लाख से ज्यादा निवेश नहीं किया जा सकता।
- आपको इस योजना मे 7.1 फीसदी के दर से ब्याज मिलता है।
- योजना की मचोरिटी समय 15 साल का है और अगर आप चाहे है तो इसे 5 साल और बढ़ा सकते है।
- लेकिन अगर आपको 15 साल के पहले राशि को निकलना है तो आपको निवेश के बाद कम से कम 7 साल इंतजार करना पड़ेगा।
8 पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम योजना :
- पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम योजना मे आपको हर महीने इनकम के तौर पर ब्याज दिया जाता है।
- आप इस योजन अम्मी कम से कम 1500 रुपये से निवेश शुरू कर सकते है लेकिन आप 4.50 लाख से ज्यादा निवेश नहीं कर सकते है।
- हलाकि जॉइंट खाते पर आप 9 लाख तक का निवेश कर सकते है।
- इस योजना मे आपको 5 साल तक निवेश करना पड़ता है
- इस योजना मे आपको 6 .6 फीसदी के दर से ब्याज दिया जाता है.
- इस योजना की सबसे बड़ी खासियत आपको हर महीने ब्याज की राशि इनकम के तौर पर दी जाती है ,
- मतलब 1 साल के कुल ब्याज को 12 हिस्सों मे बटकर हर महीने ब्याज मिलता है
पोस्ट ऑफिस बचत योजनाए इस जुलाई तिमाही के ब्याजदर :
पोस्ट ऑफिस योजना | ब्याजदर |
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) | 6.8% |
सुकन्या समृद्धि योजना : | 7.6% |
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाजिट योजना : | 6.7% |
पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपाजिट योजना : | 5.8% |
किसान विकास पत्र : | 6.9% |
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम : | 7.4% |
पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड :(PPF ) | 7.1% |
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम योजना : | 6.6 |
0 टिप्पणियाँ