-->

HDFC बैंक का इंस्टेंट लोन सेवा सिर्फ 10 सेकंड्स मे मिलती है लोन की राशि ऐसे करे आवेदन

Last Updated :08:29 AM 



मुंबई :देश की सबसे बड़ी निजी बैंक ने एक प्रेस रिलीज़ से इस बात की जानकारी दी की वो अपनी ZipDrive इंस्टेंट ऑटो लोन सेवा देश की 1000 शहरों मे बढ़ाएगी। इस बारे मे अधिक जानकारी देते हुए बैंक ने कहा की अब ये डिजिटल ऑटो लोन सुविधा टियर 2 और टियर 3 शहरों मे भी मिलेगी जैसे की आंध्र प्रदेश के भीमावरम UP के हरदोई और ओडिशा के बालासोर जैसे जगह पर भी मिलेगी। 

ZipDrive इंस्टेंट ऑटो लोन सिर्फ 10 सेकण्ड्स मे मिलता है लोन :

  • HDFC बैंक की Zip Drive लोन सुविधा सिर्फ 10 सेकण्ड्स मे इंस्टेंट ऑटो लोन देने के लिए मशहूर है। 
  • हलाकि इस लोन की सुविधा HDFC बैंक सिर्फ प्री एप्रूव्ड ग्राहक को ही देती है। 
  • लेकिन आप इस लोन को लेने के लिए खुद का लोन रिकॉर्ड अच्छा रख सकते है। 
  • HDFC ने कहा की ये एलान इस लिए किया गया है की कोरोना महामारी के कारन लोग सार्वजनिक ट्रासंपोर्ट का इस्तेमाल करने से बच रहे है। 
  • और नयी गाड़ी खरीदने की सोच रहे है। 

बिना किसी दस्तावेज के मिलता है लोन :

  • HDFC बैंक Zip drive लोन की सबसे बड़ी खासियत ये है की आपको इसे लिए कोई भी दस्तावेज नहीं देना पड़ता है। 
  • अप्प HDFC नेट बैंकिंग के जरिये इस इंस्टेंट Zipdrive लोन को ले सकते है.
  • हलाकि लोन मिलने के बाद बैंक मे कुछ दस्तावेज देने पड़ते है। 
  • आपका एप्लीकेशन सबमिट होने के बाद 10 सेकण्ड्स अप्रूवल और लोन की राशि भी डीलर के पास ट्रासंफर की जाती है। 
  • इसके आलावा आपको गाड़ी के कीमत के 100 फीसदी तक का लोन भी इस ऑफर के जरिये मिल सकता है। 

HDFC बैंक Zip Drive लोन की आवेदन प्रोसेस :

  • इस लोन को लेने के लिए सबसे पहले आपको नेट बैंकिंग के वेबसाइट पर जाकर लोग इन करना है। 
  • उसके बाद ऑफर्स के सेक्शन मे आपको Zip ड्राइव लोन की ऑफर चेक करनी है। 
  • उसके बाद अप्लाई नाउ पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन करना है। 
  • अगले पेज पर एक फॉर्म खुलेगा जिसपर आपको कुछ पर्सनल जानकरी भरनी पडेगू ,
  • उसके बाद लोन की राशि लोन की अवधि चुनकर आगे सबमिट कर देना है। 
  • उसके बाद टर्म और कंडीशंस स्वीकार कर जानकारी को  सबमिट करना है। 
  • आपके मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा उसे डालकर वेरिफिकेशन पूरा करना है। 
  • अगले प्रोसेस मे लोन अप्रूवल होकर गाड़ी के डीलर के खाते मे ट्रांसफर किया जायेगा 
  • हलाकि इसके बाद आपको कुछ दस्तावेज बैंक मे जमा करने पड़ेंगे जिसके बाद आप कार को घर ले जा सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ