-->

इस साल 2020-21 मे निवेश करने के लिए सबसे अच्छे 5 म्यूच्यूअल फण्ड जो आपको दिला सकते है बेहतर रिटर्न

Last Updated :02:35 PM

मुंबई :म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश करने से पहले आपके जरुरत के अनुसार सबसे अच्छा म्यूच्यूअल फण्ड चुनना काफी जरुरी होता है। अलग अलग म्यूच्यूअल फण्ड हाउसेस के अलग अलग तरह के म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम होती है। इसमे से सबसे कौन सा चुने इसमे लोग कन्फुज़ हो जाते है। 

कैसे चुने सबसे अच्छा म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम :

  • सबसे अच्छा म्यूच्यूअल फंड चुनने के लिए आप इस साल के टॉप परफार्मिंग म्यूच्यूअल फण्ड की लिस्ट गूगल पर सर्च कर सकते है। 
  • इसके बाद आपको आपके निवेश के जरूरतों को और लक्ष्य को निश्चित करना पड़ेगा जिससे आपको म्यूच्यूअल फण्ड चुनने मे मदत मिलेगी।
  • फिर निर्धारित लक्ष्य के अनुसार म्यूच्यूअल फण्ड को चुने और लिस्ट तैयार करे। 
  • इस लिस्ट मे आने वाले सभी म्यूच्यूअल फण्ड की पिछले 2 साल की परफॉरमेंस और अन्य जानकारी पर रिसर्च करने के बाद सही म्यूच्यूअल फण्ड आपको मिल सकता है जिसमे आप निवेश कर सकते है। 
  •  यहाँ पर आपको इस साल के 5 ऐसे म्यूच्यूअल फण्ड की जानकारी मिलेगी जो सबसे अच्छा परफॉर्म कर रहे है। 
  • इसमे लार्जकैप ,मिडकैप ,अग्ग्रेसिव हाइब्रिड ,स्माल कैप ,मल्टी कैप  5 तरह के 5 म्यूच्यूअल फण्ड शामिल है। 

5 म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम के प्रकार के बारे मे संक्षित्प जानकर :

1 लार्जकैप म्यूच्यूअल फण्ड :

  • लार्ज कैप म्यूच्यूअल फण्ड मे बड़ी बड़ी कम्पनीओ मे निवेश किया जाता है। 
  • इस तरह के स्कीम मे 80 फीसदी से ज्यादा की राशि शेयर बाजार के टॉप 100 कंपनी मे निवेश की जाती है। 
  • लार्ज फण्ड मे बड़े कंपनी मे निवेश करने के कारन आपका निवेश ज्यादा सुरक्षित रहती है। 
  • इस तरह के फण्ड मे लम्बे समय मे अच्छी रिर्टन मिल सकती है ख़राब समय मे भी इन शेयर पर ज्यादा असर नहीं पड़ता है। 

2 मिडकैप म्यूच्यूअल फण्ड :

  • मिड कैप म्यूच्यूअल फण्ड नाम के तरह ही माधयम कैपिटल साइज वाले कंपनी मे निवेह किया जाता है।
  • ये ऐसी कम्पनिया होती है जो अगले कुछ सालो मे बड़ी कंपनी बन सकती है। 
  • हलाकि हम ऐसा नहीं कह सकते है की कंपनी बड़ी ही बनेगी जिसके कारन इन तरह के म्यूच्यूअल फण्ड मे जोखिम ज्यादा होती है। 
  • लेकिन लार्ज कैप से ज्यादा रिटर्न आपको इस फण्ड मे मिल सकती है। 

3 अग्ग्रेसिव हाइब्रिड म्यूच्यूअल फण्ड :

  • इस तरह के म्यूच्यूअल फण्ड मे 65 से 80 फीसदी तक इक्विटी शेयर मे निवेश किया जाता है और बाकि 20 से 35 फीसदी डेट फण्ड मे लगाया जाता है। 
  • इस तरह के म्यूच्यूअल फण्ड का सबसे बड़ा फायदा यह है की ख़राब समय मे भी इक्विटी और डेट फण्ड जुड़ने के कारन म्यूच्यूअल फण्ड ज्यादा प्रभावित नहीं होता है। 
  • और रेटेन अच्छी मिलने की संभावना होती है 

4 मल्टी कैप म्यूच्यूअल फण्ड :

  • मल्टी कैप म्यूच्यूअल फण्ड मे मार्किट कैप और सेक्टर मे निवेश किया जता है। 
  • इस तरह के फण्ड मे निवेश के साथ थोड़ी जोखिम भी होती है। 
  • इस तरह के म्यूच्यूअल फण्ड मे फण्ड मैनेजर एक कंपनी या सेक्टर से बिच मे ही दूर कंपनी मे स्विच कर लेते है। 

5 स्माल कैप म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम :

  • स्माल कैप म्यूच्यूअल फण्ड लार्ज कैप के बिलकुल विरुद्धा होती है। 
  • इसमे अपने निवेश के लगभग 80 फीसदी का निवेश स्माल कैप मे किया जाता है। 
  • अगर आप इस तरह के फण्ड मे निवेश कर रहे है तो आपको अच्छी रिटर्न के लिए कम से कम 10 साल निवेश करना पड़ेगा। 
  • इस तरह के फण्ड काफी रिस्की होते है हलाकि इसमे ऐसी कंपनी भी मिल जाती है जो बोहोत अच्छा प्रदर्शन करती है। 

2020 से 5 सबसे अच्छे म्यूच्यूअल फण्ड :

1 एक्सिस ब्लूचिप म्यूच्यूअल फण्ड :

  • एक्सिस ब्लू चिप फंड एक लार्ज कैप म्यूच्यूअल फण्ड है..
  • इस फण्ड का प्रमुख उद्देश्य बड़े कंपनी मे निवेश करके लम्बे समय तक होल्ड करना जिससे अच्छ रिटर्न मिले। 
  • एक्सपर्ट इसमे निवेश की सलाह  देते है जिसका प्रमुख कारन पिछले 5 साल मे इस फण्ड ने अच्छी रिटर्न अपने निवेशकको को दी है। 
  • इसी समय इस फण्ड का एक्सपेंसेस रेश्यो भी काफी कम है। 
  • सबसे बड़ी बात ये एक 5 स्टार् रेटेड म्यूच्यूअल फण्ड है और पिछले 5 सामो मे 11 फीसदी की रिटर्न दी है।
  • इस समय इस फण्ड की NAV 29.85 है और एक्सपेंस रेश्यो 1.7 फीसदी है। 

2  HDFC हाइब्रिड इक्विटी फण्ड :

  • HDFC हाइब्रिड इक्विटी फण्ड एक 3 स्टार रेटेड फण्ड है कम रेटिंग का प्रमुख कारन इस तरह के फण्ड मे जोखिम ज्यादा होती है। 
  • हल्की अगर बाकि फंड स्कीम के सामने HDFC हाइब्रिड म्यूच्यूअल फण्ड एक अच्छा विकल्प रहा है। 
  • जोखिम ज्यादा होने के बावजूद आप इस फण्ड के जरिये अच्छी रेटेन प्राप्त कर सकते है। 
  • फण्ड का एक्सपेंसेस रेश्यो 1.8 फीसदी है और NAV 50.791 है। 
  • इस फण्ड मे 75 फीसदी निवेश इक्विटी मे किया गया है और 25 फीसदी डेट फण्ड मे। 
  • पिछले 5 सालो मे इस फण्ड ने 9 फीसदी रेटेन दी है। 

3 कोटक स्टैण्डर्ड मल्टी कैप फण्ड :

  • कोटक स्टैंर्डड मल्टीकैप फण्ड से आप आपके निवेश को अलग अलग क्षेत्र मे रखने का लक्ष्य हासिल कर सकते है। 
  • अगर आपका निवेश लक्ष 5 साल का है तो इस म्यूच्यूअल फण्ड से आपका लक्ष्य हासिल हो सकता है। 
  • इस फण्ड मे 90 फीसदी निवेश इक्विटी शेयर मे किया गया है। 
  • इस फण्ड का एक्सपेंस रेश्यो 1.69 फीसदी है और अब की NAV 33.801 है। 
  • यह फण्ड हाई रिस्क निवेश माना जाता है और रेटिंग 3 स्टार है।
  • पिछले 5 साल मे इस फण्ड ने कुल 11 फीसदी की रिटर्न दी है। 

4 SBI स्माल कैप फण्ड :

  • स्माल कैप शेयर मे निवेश करने के लिए स्माल कैप फण्ड एक अच्छा निवेश विकल्प है। 
  • इस फण्ड की रेटिंग 5 स्टार है और रिस्क भी हाई मानी जाती है। 
  • इस फण्ड का एक्सपेंसेस रेश्यो 2.21 फीसदी है और अब की NAV 50.1034 है। 
  • इस फण्ड ने पिछले 5 सालो मे 16 फीसदी की रिटर्न दी है। 
  • इसका मतलब 5 साल के निवेश के लिए अच्छा निवेश फण्ड माना जा सकता है। 

5 L &T मिड कैप फण्ड :

  • L&T मिडकैप फण्ड खासतोर पर मिड कैप फण्ड मे निवेश करता है। 
  • इस फण्ड को 3 स्टार रेटिंग दी गयी है इस फण्ड की रिस्क भी सबसे ज्यादा होती है मिड कैप सबसे अस्थिर शेयर माने जाते है। 
  • इस फंड की NAV 121.89 है और एक्सपेंसेस रेश्यो 1.95 फीसदी है.
  • हलाकि इस फण्ड मे निवेश नहीं करने की सलाह एक्सपर्ट देते है। 
  • लेकिन इस साल अच्छी रेटेन मिलने के अनुमान है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ