-->

इस तरह अब Whatsapp पर आसान तरीके से चेक कर सकते है अपना Free CIBIL Credit Score

Last Updated :12:49 PM 

मुंबई :क्रेडिट स्कोर जो की आपको लोन देने मे सबसे बड़ी भूमिका निभाता है। बैंक मे लोन के लिए आवेदन करने के बाद बैंक सबसे पहले आपके CIBIL स्कोर को देखती है जिसके बाद ही लोन की प्रोसेस आगे बढ़ जाती है। ऐसे मे आप खुद का क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते है और खुद के क्रेडिट स्कोर को अच्छा बना सकते है। आप खुद का सिबिल स्कोर ऑनलाइन वेबसाइट द्वारा चेक कर सकते है लेकिन इसमे सबसे आसान प्रोसेस है व्हाट्स ऍप के जरिये सिबिल स्कोर चेक करने जी हा आप व्हाट्स ऍप के जरिये आसानी से खुद के सिबिल स्कोर को चेक कर सकते है।

Whats App पर सिबिल स्कोर चेक करने की प्रोसेस :


  • व्हाट्स ऍप पर सिबिल स्कोर चेक करने की सुविधा WishFin की तरफ से शुरू की गयी है जो की एक प्राइवेट कंपनी है एयर CIBIL कंपनी की अधिकृत पार्टनर भी है। 
  • CIBIL वेबसाइट जो देश मे सबसे लोकप्रिय क्रेडिट स्कोर देने वाले एजेंसी है। 
  • व्हाट्स ऍप पर क्रेडिट स्कोर पाने के लिए सबसे पहले आपको 8287 151 151 इस नंबर पर मिस्ड कॉल करना है। 
  • इसके तुरंत बाद आपको व्हाट्स ऍप पर एम् मैसेज आएगा जिसमे CIBIL स्कोर के लिए पैन कार्ड ,नाम जैसी जानकारी मांगी जाएगी। 
  • आपको उस मैसेज को नाम ,जन्मतारीख,पैन कार्ड ,ईमेल आय डी डालकर भेज देना है। 
  • इसके बाद आपको आपके नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा उसे भी व्हाट्स के नंबर पर टाइप करके भेज देना है। 
  • OTP डालने के बाद आपको सिबिल स्कोर दिखाया जायेगा। 
  • हलाकि आप व्हाट्स ऍप पर सिर्फ क्रेडिट स्कोर ही देख सकेंगे क्रेडिट रिपोर्ट की विस्तार से जानकारी के लिए आपको WishFIn की वेबसाइट पर जाकर देखने पड़ेगा। 

CIBIL के वेबसाइट पर चेक कर सकते है क्रेडिट स्कोर :

  • आप आपका क्रेडिट स्कोर सिबिल की वेबसाइट पर भी चेक कर सकते है। 
  • CIBIL क्रेडिट रेटिंग एजेंसी जो की इस क्षेत्र मे सबसे विश्सवनीय मानी जाती है ,
  • हलाकि आप सिर्फ एक बार ही CIBIL के वेबसाइट पर क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते है। 
  • अगली बार सिबिल  स्कोर देखने के लिए आपको उनका सब्स्क्रिबिशन प्लान खरीदना पड़ेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ