Last Updated :07:51 PM
मुंबई :अगर पहले से हेल्थ इन्शुरन्स पालिसी है तो अलग से कोरोना इन्शुरन्स पालिसी लेने का क्या फायदा ऐसा कई सारे लोग सोच रहे होंगे लेकिन अगर आप आपके हेल्थ इन्शुरन्स पालिसी की कवरेज की राशि और प्रीमियम और क्लेम बेनिफिट देखेंगे तो आपके ध्यान मे काफी कुछ आ जायेगा की कोरोना के लिए अलग से पालिसी खरीदना क्यों जरुरी है। कोरोना कवच और कोरोना रक्षक दोनों पालिसी आपको कोरोना महामारी से कवरेज प्रदान करती है जिसमे अस्पताल के सारे खर्चे को कवर किया जाता है।
1 कोरोना महामारी के इलाज का खर्चा ज्यादा होता है :
- कोरोना से संक्रमित पाए जाने पर आपको अस्पताल मे भर्ती करना जरुरी होता है।
- लेकिन इस समय बढ़ते संक्रमण के केसेस के कारन अस्पताल मे बेड मिलना काफी कठिन हो जाता है।
- अगर आपको इन हालत मे कोई निजी अस्पताल भर्ती करा भी लेता है तो उसके चार्जेज कुछ जयदा ही हो सकते है।
2 साधारण हेल्थ पालिसी मे कवरेज की होती है सिमा :
- कोरोना संक्रमण मे रोजाना इलाज और दवाइयों के आलावा मास्क ,सैनिटाइज़र ,PPE किट का खर्चा भी करना पड़ता है जो की रोजाना उठाना पड़ता है।
- इस तरह का खर्चा आपके साधारण आरोग्य बिमा पालिसी मे कवर नहीं होता जिसके कारन आपको अतरिक्त कॅश पास रखनी पड़ती है।
- लेकिन कोरोना स्पेशल पालिसी मे इस के खर्चे को भी कवर किया जाता है।
- इसी समय आपके अस्पताल के रूम का भाड़ा भी साधारण बीमारी से ज्यादा होगा जिसका कारन बाकि लोगो को बेड मिला आसान नहीं है।
3 15 दिन अस्पताल मे करना पड़ता है इलाज :
- कोरोना संक्रमित व्यक्ति का इलाज पूरा होने मे कम से कम 15 दिन लगते है।
- इस तरह से 15 दिन अस्पताल का खर्चा ज्यादा हो सकता है जो आपके साधारण बिमा पालिसी के कवरेज की राशि से ज्यादा होगा।
आमतौर पर कोरोना संक्रमण होने के बाद अगर आप निजी अस्पताल मे भर्ती हो जाते है तो बड़े शहरों मे इलाज का खर्चा कम से कम 5 लाख तक या उससे ज्यादा हो सकता है जो की साधरण हेल्थ इन्शुरन्स पालिसी मे कवर कर पाना आसान नहीं होता है। इसी समय आपके पहले से होने वाले बिमा पालिसी की अवधि लम्बे समय की होती है जिसका इस्तेमाल आप साधारण बिमारि के समय कर सकते है और इस समय कोरोना बीमारी जो की समय के साथ कम हो सकती है कोरोना स्पेशल पालिसी लेना एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
0 टिप्पणियाँ