-->

सैलरी खातेधारकों के लिए ICICI बैंक ने शुरू इंस्टाफलेक्सी कॅश लोन सुविधा तुरंत मिलेगा पर्सनल लोन

Last Updated :08:02 PM 

मुंबई :अगर आपका सैलरी खाता आईसीआईसीआई बैंक मे है और कॅश की कमी के कारन आप लोन लेना चाहते है तो आईसीआईसीआई बैंक की इस इंस्टाफलेक्सी कॅश सेवा से आपको तुरंत मिल सकता है लोन  आईसीआईसीआई पर्सनल छोटे नगदी समस्या को दूर करने के लिहाज से तैयार किया गया है इसमे आपको OD ओवरड्राफ्ट खाते के जरिये लोन मिलता है जो की सीधे लोन लेने के विकल्प से काफी बेहतर होता है। सबसे बड़ी आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

ओवरड्राफ्ट सुविधा के जरिये मिलता है इंस्टाफलेक्सी लोन :


  • आईसीआईसीआई बैंक अपने सैलरी खाते के ग्राहकको को इंस्टाफलेक्सी लोन देती है। 
  • जो की ओवरड्राफ्ट के जरिये दिया जाता है। 
  • इसका मतलब आपको OD के जरिए लोन लिमिट सैंक्शन किया जाता है। 
  • जिसके बाद आप OD खाते से जितनी राशि लेंगे उसी राशि पर आपको ब्याज देना पड़ेगा। 
  • अगर आपको 1 लाख का OD सैंक्शन  किया है और आपने 30 हजार की राशि इससे निकली तो आपको इसी राशी पर ब्याज देना पड़ेगा। 
  • आप इसे क्रेडिट कार्ड के तरह मान सकते है। 

आईसीआईसीआई बैंक इंस्टाफ्लेक्सी लोन की विशेष बातें :

  • इंस्टाफलेक्सी लोन के लिए आप आवेदन नहीं कर सकते है आईसीआईसीआई बैंक अपने चुने हुए ग्राहकको को इस लोन की ऑफर देती है। 
  • हलाकि लोन ऑफर लेने के लिए आप रिक्वेस्ट जरूर कर सकते है। 
  • इस लोन की प्रोसेस पूरी तरह से डिजिटल है आपको बैंक जान की जरुरत नहीं पड़ती है। 
  • सिर्फ कुछ क्लिक पर आपको लोन की राशि OD खाते मे ट्रांसफर की जाती है। 
  • आईसीआईसीआई बैंक इस सेवा के जरिये आपके सैलरी के 3 गुना OD लिमिट देती है। 
  • इस लोन की सबसे बड़ी बात OD से निकली राशि पर आपको ब्याज देना पड़ता है। 
  • इस लोन सुविधा पर आपको फोरक्लोज़र शुल्क नहीं देना पड़ता है /
  • आप महीने मे कभी भी लोन की राशि को वापिस कर सकते है इसके लिए EMI नहीं होता है। 
  • OD एक साल के लिए होती है अगर इसके बाद अगले साल के लिए अपने आप रीनू भी हो सकती है। 
  • जब जरुरत पड़े OD खाते से पैसे निकले जा सकते है। 
  • इंस्टाफलेक्सी लोन पर आपको २ हजार और GST इतना शुल्क देना पड़ता है। 
  • इसके आलावा अगले साल ऑटो रिन्यूएबल होने पर भी 2 हजार रुपये शुल्क लगता है। 
  • इस लोन का ब्याजदर 12 से 14 फीसदी सालाना है। 

आपातकालीन जरुरत के समय के लिए अच्छा विकल्प :

  • कोरोना महामारी के कारन लोगो की नौकरी चली जा रही है कई लोगो को आधी सैलरी मिल रही है। 
  • इस समय अगर आपातकालीन समस्या आती है तो लोगो को जरुरी नगदी की कमी होती है। 
  • ऐसे समय अगर इस तरह का OD लोन आपके पास है तो आप आपातकालीन नगदी की जरुरत को पूरा कर सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ