Last Upodated :07:36 PM
मुंबई :निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने गोल्डर इयर्स नाम से नै FD योजना शुरू की है। जिसमे वरिष्ठ नागरिकको के लिए सामन्य ब्याजदर के मुकाबले 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज दिया जाता है आईसीआईसीआई बैंक ने ट्विटर के जरिए इस योजना के बारे मे जानकारी दी है। इस बारे मे अधिक जानकारी आप आईसीआईसीआई बैंक के वेबसाइट पर भी देख सकते है।
5 से 10 साल की FD पर मिलेगा 6.55 फीसदी के दर से ब्याज :
- आईसीआईसीआई बैंक की गोल्डन इयर्स FD मे निवेश करने पर वरिष्ठ नागरिकको ज्यादा ब्याज दिया जाता है।
- इसमे 5 से 10 साल के लिए 2 करोड़ की FD पर 6.55 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है।
- इस योजना की सबसे बड़ी बात आप पुराने FD को रीनू करने पर भी नए ब्याजदर का लाभ ले सकते है।
- इसके आलावा इस FD योजना मे आप FD के 90 फीसदी राशि तक लोन भी ले सकते है।
- इसके आलावा आपको एक अतिरक्त सेवा मिलती है जिसमे इस FD पर आपको क्रेडिट कार्ड भी दिया जाता है।
- आप इस योजना के लिए आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
- इसके अलाव बैंक की शाखा मे जाकर भी इस FD योजना मे निवेश किया जा सकता है।
For the golden years of your life, ICICI Bank has launched – Golden Years FD – an FD scheme for senior citizens that gives an additional 0.8% interest rate! Know more here: https://t.co/Q2MYOKVT2m pic.twitter.com/xX90izH68k— ICICI Bank (@ICICIBank) July 2, 2020
अन्य वरिष्ठ नागरिक निवेश योजना :
- अन्य बैंक भी वरिष्ठ नागरिकको के [लिए ज्यादा ब्याजदर वाली योजनाए पेश करती है।
- इसमे HDFC बैंक ने सीनियर सिटीजन FD के लिए लगभग 0.75 फीसदी ज्यादा ब्याज देती है।
- इसके आलावा सरकारी बैंक भी ज्यादा की ब्याजदर देती है।
- लेकिन इस FD के आलावा केंद्र सरकार की वय वंदना योजना काफी लोकप्रिय है केंद्र सरकार ने पिछले महीने इस योजना मे निवेश करने का समय 3 साल और बढ़ाया है।
- इसके आलावा पोस्ट ऑफिस की SCSS वरिष्ठ नागरिक बचत योजना भी काफी लोकप्रिय है।
- वरिस्थ नागरिक बचत योजना मे इस तिमाही के लिए सबसे ज्यादा 7.4 फीसदी के दर से ब्याज दिया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ