-->

EPF जैसा ही होता है VPF निवेश विकल्प खुद की सैलरी से कर सकते है ,मनचाहा निवेश यहाँ जाने VPF निवेश की खास बातें

Last Updated :12:32 PM 

मुंबई :VPF का अर्थ वॉलन्टियरी प्रोविडेंट फण्ड है ये एक EPF जैसा ही निवेश होता है इसमे आपको EPF जितना ही ब्याज मिलता है। लेकिन दोनों मे एक अलग बात है EPF मे आपके सैलरी के 12 फीसदी तक की राशि EPF खाते मे जमा की जाती है। लेकिन VPF मे आप आपके बेसिक सैलरी के 100 फीसदी तक की राशि को जमा कर सकते है।VPF निवेश पर आपको पूरी तरह टैक्स छूट मिलती है इसके आलावा EPF जैसी जी इसमे आपको 100 फीसदी सुरक्षित रिटर्न दी जाती है। 

VPF की विशेष बातें :

  • EPF जैसे VPF मे योगदान जमा करना अनिवार्य नहीं आप चाहे तो इसमे खाता खोल सकते है। 
  • हर वित्त वर्षा मे इस योजना के लिए केंद्र सरकार ब्याजदर तय करती है। 
  • सिर्फ EPF के लिए पात्र और संघटित क्षेत्र मे काम करने वाले लोग ही VPF मे निवेश कर सकते है। 
  • वित्त वर्षा मे कभी भी आप VPF योजना मे खाता शुरू कर सकते है। 
  • आप मचोरिटी समय के पहले VPF से राशि निकल सकते है लेकिन इसपर आपको टैक्स देना पड़ सकता है। 
  • VPF मे 1.5 लाख तक की राशि के निवेश पर 80C के तहत टैक्स लाभ मिलता है। 
  • निवेश के हिसाब से यह विकल्प बिलकुल सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न देने वाला है। 
  • योगदान छोड़कर सभी प्रोसेस पूरी तरह EPFO जैसी ही होती है। 

VPF मे खाता खोलने की प्रोसेस :

  • VPF मे निवेश आवेदन करने के लिए आपको आपके एम्प्लायर को PF योगदान बढ़ाने के लिए रिक्वेस्ट करनी पड़ती है। 
  • इसके लिए कई कम्पनिया VPF आवेदन फॉर्म प्रदान करती है। 
  • आपको आवेदन करते वक़्त योगदान की राशि शुरवात की तिथि इसकी जानकारी देनी होती है। 
  • उसके बाद निवेश शुरू हो जाता है और आपके सैलरी से उतनी राशि VPF खाते मे जमा की जाती है। 
  • आओ कभी एम्प्लायर से बात करके VPF खाता शुरू कर सकते है। 
  • सबसे बड़ी बात VPF से राशि निकलने के लिए आपको EPF जैसी ही प्रोसेस को पूरा करना पड़ता है। 

क्या निवेश करना चाहिए :

  • VPF निवेश एक सुरक्षत निवेश है इसकी ब्याजदर भी  8.50 फीसदी है जो की किसी भी निवेश योजना से काफी ज्यादा है। 
  • VPF के जरिये आप लम्बे समय के लिए अच्छी रिटर्न प्राप्त कर सकते है। 
  • हलाकि रिटायरमेंट के समय के पास होने वाले लोगो को इससे ज्यादा लाभ मिल सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ