-->

पोस्ट ऑफिस की RD जमा योजना सिर्फ 100 रुपये हर महीने करे निवेश और पाए सबसे सुरक्षित रिटर्न

Last Updated :10:48 AM 

मुंबई :अक्सर लोग कहते है की 100 रूपए की छोटी सी रकम बचाकर क्या फायदा बड़ा निवेश करना चाहिए। लेकिन हकीकत मे छोटे छोटे निवेश से ही हम बड़ा निवेश जमा कर सकते है। पोस्ट ऑफिस की RD जमा योजना इसी के कारन ही काफी लोकप्रिय है आपको हर महीने आपके बचत के राशि को इस योजना मे लगाना है जिसके बाद आपको हर महीने एक तय ब्याजदर से ब्याज मिलता है और मचोरिटी के समय कुल राशि रिटर्न के तौर पर आपको दी जाती है। इस योजना का सबसे बड़ा फायदा है की आप छोटी सी राशि से बचत कर सकते है जो की किसी भी आदमी के लिए आसान होता है। इस तरह की गयी बचत लम्बे समय मे एक बड़ी राशि बनकर आपके काम आती है। 

पोस्ट ऑफिस की RD जमा योजना की विशेष बातें :

  • पोस्ट ऑफिस RD एक स्माल बचत योजना है जिसमे आपको कम से कम 5 साल तक हर महीने छोटी मोती राशि को निवेश करना होता है। 
  • 5 साल पुरे होने के बाद अगर आप चाहे तो और 5 5 साल इस निवेश को बढ़ा सकते है। 
  • आप इस योजना मे सिंगल और जॉइंट दोनों तरह से निवेश कर सकते है। 
  • आपको इस योजना मे कम से कम 100 रुपये का निवेश करना पड़ता है आप इस निवेश को धीरे धीरे और बढ़ा भी सकते है। 
  • आप इस योजना मे ऑनलाइन पैसे जमा कर सकते है आप पोस्ट ऑफिस मे जाने की जरुरत नहीं। 
  • नॉमिनेशन का नाम भी अब ऑनलाइन डाला जा सकता है। 
  • 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे का खाता अभिभावक के जरिये खोला जा सकता है। 
  • इस योजना मे आपको २ तरह के खाता विकल्प मिलते है जिसमे रेगुलर RD खाता जिसमे आपको मचोरिटी समय तक हर महीने की निवेश राशि को तय करना होता है मतलब अगर आपने हर महीने 500 का निवेश तय किया है तो आपको हर महीने उतनी राशि निवश करनी पड़ेगी नहीं तो पेनल्टी शुल्क भरना पड़ेगा। 
  • और दूसरा है फ्लेक्सी रेकरिंग डिपाजिट इस खाता विकल्प मे आप आपके जरुरत के हिसाब से निवेश की राशि को कम ज्यादा कर सकते है अगर आपकी आर्थिक स्तिथि कमजोर हो जाती है तो आप निवेश की राशि को कम कर सकते है। 
  • इस योजना मे आपको 5.8 फीसदी के दर से सालाना ब्याज मिलता है। 

इस तरह बन जाता है छोटा निवेश एक  बड़ा रिटर्न :

  • इस योजना मे रोजाना एक छोटी सी बचाई हुई राशि एक बड़ा निवेश बना जाता है। 
  • सोच लीजिये की आपने रोजाना 50 रुपये बचाकर इस योजना मे निवेश किया। 
  • मतलब आप हर महीने कम से कम 1500 रुपये का निवेश करंगे। 
  • जिसपर आपको सालाना 5.8 फीसदी के दर से ब्याज मिलेगा। 
  • इसका मतलब 5 सा बाद आपके बचाये हुए रोज के 50 रूपए आपको 1 लाख 5 हजार की राशि कमा कर देंगे। 
  • वही 10 साल के निवेश से 2 लाख 75 हजार रुपये आएंगे। 
  • अगर आप 15 साल तक निवेश करते है तो आपको 4 लाख 30 हजार की राशि मिलेगी। 
  • ऐसे मे कोई भी ऐसा नहीं कह सकता की 50 रुपये बचाकर क्या फायदा। 
  • अब आप इस योजना मे ऑनलाइन निवेश भी कर सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ