Last Updated :07:30 PM
मुंबई :आधार हमारे जीवन मे सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है आधार कार्ड के बिना किसी नए दस्तावेज को भी आप नहीं बना सकते है। इसके सभी जगह खाता खोलने के लिए अब आपसे आधार कार्ड ही माँगा जाता है। लेकिन अगर किसी जरुरत के समय क्या होगा अगर आपका आधार कार्ड खो गया है तो आपकी मुश्किलें बढ़ सकती है लेकिन इस समय आप आधार कार्ड रीप्रिंट के जरिये आधार कार्ड को आर्डर कर सकते है। लेकिन भी एक समस्या लोगो को रही है की कई लोगो के मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं होने से आधार कार्ड रीप्रिंट आर्डर कैसे करे। इसके लिए UIDAI ने जानकारी की दी आप किसी अन्य नंबर का इस्तेमाल करके आधार कार्ड रीप्रिंट मंगवा सकते है लेकिन।
आधार कार्ड रीप्रिंट आर्डर करने की प्रोसेस (रजिस्टर नंबर नहीं होने के बाद )
- इस प्रोसेस के जरिये आपका मोबाइल नंबर रेजिस्ट्रेड नहीं होने के बाद भी आप आधार कार्ड रीप्रिंट आर्डर कर सकते है।
- इसके लिए आपको सबसे पहले आधार कार्ड की अधिकृत वेबसाइट पर जाना है http://www.uidai.gov.in
- उसके बाद Get Aadhar के विकल्प के निचे दिया गया Aadhar Reprint विकल्प पर क्लिक करना है।
- यहाँ पर आपको खुद का आधार कार्ड नंबर डालना है अगर आधार कार्ड नंबर नहीं पता है तो अर्नोलमेंट स्लिप पर लिखा नंबर डाल सकते है।
- इसके बाद निचे दिए गए कॅप्टचा कोड को डालना है।
- इसके निचे एक विकल्प दिया गया है अगर आपका मोबाइल नंबर रेजिस्ट्रेड नहीं है तो माय मोबाइल नम्बर इस नॉट रेजिस्ट्रेड पर टिक करके सबमिट कर देना है।
- उसके बाद आपको जिस नंबर पर OTP प्राप्त करना है उस नंबर को डालना है।
- आपके डाले गए नम्बर पर आपको OTP मिल जाएगी उसको डालकर वेरिफिकेशन पूरा कर देना है।
- इसके बाद आपको अगले पेज पर आधार कार्ड प्रीव्यू दिखाया जायेगा जानकारी चेक करने के बाद आपको आर्डर रीप्रिंट पर क्लिक करना है।
- इसके अगले स्टेप पर आपको 50 रुपये आधार रीप्रिंट आर्डर करने के लिए भरने पड़ेंगे।
- पेमेंट मोड चुनकर आपको पैसे भरने है जिससे आपको पोस्ट से आधार कार्ड रीप्रिंट को भेजा जा सके।
- आपको पैसे भरने के बाद एक स्लिप दी जाएगी और SMS द्वारा SRN नंबर भेजा जायेगा।
- इसके बाद आधार कार्ड को रीप्रिंट करके आपको पोस्ट के जरिये भेजा जायेगा आप SRN नंबर के जरिये आधार कार्ड पोस्ट ऑफिस के जरिये कब तक आएगा जान सकते है।
- आधार कार्ड की रीप्रिंट पोस्ट ऑफिस द्वारा आपके रेगसिट्रेड पते पर ही भेजी जाएगी आप दूसरे पते को नहीं दर्ज कर सकते।
- आधार कार्ड रीप्रिंट जाने के बाद अगले 5 दिनों मे आपके पास पहुंच जाता है। कभी कभी इसे 15 दिन भी लग सकते है।
0 टिप्पणियाँ