-->

LIC म्यूच्यूअल फण्ड ने शुरू की ऑनलाइन इ KYC सेवा अब होगा निवेश करना काफी आसान

Last Updated :12:38 PM 

मुंबई :LIC म्यूच्यूअल फण्ड ने कोरोना  महामारी के दौर मे लोगो की जरूरतों को देखकर इ KYC सेवा को शुरू किया है  जिससे लोगो को निवेश आसान बनाया जा सके। और बिना किसी कांटेक्ट से KYC प्रोसेस पूरी हो। LIC म्यूच्यूअल फण्ड को इस सेवा को BSE स्टार म्यूच्यूअल फण्ड प्लेटफार्म अब शुरू कर दी है। और म्यूच्यूअल फण्ड निवेशकको के लिए उपलभ्द है। BSE स्टार म्यूच्यूअल फण्ड प्लेटफार्म पर इ KYC सेवा देने के लिए BSE और LIC म्यूच्यूअल फण्ड मे पार्टनरशिप हुई है। 

घर बैठे होगी म्यूच्यूअल फण्ड निवेशकको की KYC :

  • इस डिजिटल KYC प्रोसेस के जरिये सभी BSE स्टार मेम्बरो को कोरोना महामारी के समय मे KYC प्रोसेस को पूरा करने की लिए कही जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। 
  • सब  निवेशक अब घर बैठे ऑनलाइन इस प्रोसेस को पूरा कर सकेंगे। 
  • LIC ने बताया की KYC प्रोसेस  बोहोत आसान और पूरी तरह ऑनलाइन ही है। 

नए ग्राहकको को आसान और बेहतर अनुभव मिलेगा :

  • इस समय जानकारी देते हुए LIC म्यूच्यूअल फण्ड के चीफ मार्केटिंग अफसर R K JHA ने कहा की LIC की  इ KYC सुविधा डिजिटल होने की दिशा मे  एक और कदम है बल्कि पूरी वित्तीय सेवाओं के लिए काफी जरुरी है। 
  • उन्होंने आगे कहा की इस सुविधा से नए ग्राहकको का जुड़ना और निवेश  करना आसान हो जायगा और उनको निवेश का बेहतर अनुभव भी। मिलेगा 
  • इसी समय  हमें  अभी अच्छी तरह कागज रहित तकनीक से काम करना आसान हो जायेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ