Last Updated :10:17 AM
मुंबई :मुथूट फाइनेंस ने गोल्ड लोन मे एक नयी सेवा शुरू की है जिसका नाम होम@लोन ऐसा रक्खा गया है इस सेवा के तहत मुथूट फाइनेंस का गोल्ड लोन अब आपके घर पर ही पा सकते है। इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा जिसके बाद Muthoot फाइनेंस की तरफ से प्रतिनिधि आपके घर आकर प्रोसेस को पूरा करेगा। कंपनी ने इस बारे मे अधिक जानकारी देते हुए कहा की कोरोना महामारी के कारन लोगो को घर से बहार निकले मे हो रही परेशानी को देखते हुए यह सुविधा शूर की गयी है।
ऑनलाइन बुक का सकते है होम@लोन की अप्पोइन्मेंट :
- आप मुथूट फाइनेंस की आधिकारिक एप्लीकेशन या फिर वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
- इस समय आपको प्रतिनिधि को घर आने के लिए तारीख और समय की जानकारी देनी होगी।
- इसके बाद आपके आधार कार्ड के जरिये KYC वेरिफिकेशन किया जायेगा।
- इसके बाद दी गए तारीख पर मुथूट फिनांस प्रतिनिधि आपके घर आकर सोने की जाँच करेगा।
- सभी प्रोसेस पूरी होने के बाद आपको लोन की राशि बैंक खाते मे ट्रांसफर की जाएगी।
- आपको बता दे की लोन देते वक़्त आपके सोने की परख की जाती है।
- और जितना सोना शुद्ध होगा उतनी लोन की राशि ज्यादा मिलती है
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन :
- मुथूट फाइनेंस मे आप कम से कम 1500 रुपये का लोन ले सकते है।
- इससे ज्यादा लोन की लिमिट नहीं आप आपके गोल्ड के हिसाब से लोन ले सकते है।
- हलाकि लिया हुआ लोन आपको 36 महीने के अअंदर वापिस करना पड़ता है।
मुथूट फाइनेंस के लोन ब्याजदर :
- मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन पर लगभग 12 से 27 फीसदी के दर से ब्याज लेती है।
- इसके आलावा आप मानपुरम्म फाइनेंस 14 से 29 फीसदी के ब्याजदर से लोन देता है।
- IIFL का ब्याजदर बाकि NBFC से थोड़ा कम है आप 9 से 24 फीसदी के दर से लोन ले सकते है।
बैंको से भी लिया जा सकता है गोल्ड लोन :
- आपको बता दे की NBFC के आलावा आप बैंको से भी गोल्ड लोन ले सकते है।
- SBI भी पर्सनल लोन गोल्ड लोन देती है गोल्ड लोन के ब्याजदर भी काफी कम है।
- इसका आलावा SBI कृषि गोल्ड लोन की सेवा भी देती है।
- SBI गोल्ड लोन पर सबसे कम 7.75 फीसदी सालाना से शुरू ब्याज देती है।
- बैंक ऑफ़ बड़ोदा ,एक्सिस बैंक ,यस बैंक कनेरा बैंक ,आईसीआईसीआई बैंक ये बैंक भी अच्छे ब्याजदर पर गोल्ड लोन देती है।
0 टिप्पणियाँ