Last Updated :08:15 PM
मुंबई :PFRDA ने अटल पेंशन योजना मे नए बदलाव के बारे मे जानकारी दी है। पेंशन फण्ड रेगुलेटरी एंड डेवलप्मेंट अथॉरिटी ने अटल पेंशन योजना के पेंशन की राशि को किसी भी समय बदलने का विकल्प प्रदान किया है। PFRDA के इस एलान से अब 2.28 करोड़ APY धरकको को इसका लाभ मिलेगा। इस एलान के बाद अब पेंशन की राशि कभी भी बढ़ाने या घटाने के लिए जरुरी प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया है।
1 जुलाई 2020 से लागू हो गए है नए बदलाब :
- PFRDA ने ट्विटर के जरिये इस बात की जानकारी दी है की 1 जुलाई 2020 ये योजना लागू हो चुकी है /
- इससे पहले के नियम के मुताबिक APY धारक पेंसियन राशि मे बदलाव की रिक्वेस्ट सिर्फ अप्रैल मे जमा कर सकते थे।
- लेकिन अब कभी भी APY खाताधारक अपने इनकम के अनुसार पेंशन राशि को बदल सकते है।
- हलाकि नियम से जुडी सबसे जरुरो बात आप 1 वित्त वर्षा मे सिर्फ 1 ही बार पेंशन की राशि बदलने की रिक्वेस्ट कर सकते है। /
- इस नियम को pfrda ने इसी महीने 1 जुलाई से शुर कर दिया है आपको बता दे की APY की ऑटो डेबिट फैसिलिटी भी इसी महीने से शुरू हो चुकी है।
1 जुलाई से ऑटो डेबिट होगी APY की प्रीमियम राशि ::
- केंद्र सरकार ने लॉक डाउन से दी राहत को अब ख़तम कर दिया है इसका मतलब अब 1 जुलाई 2020 से इस महीने मे APY की योगदान राशि आपके बैंक खाते से काट लो जाएगी।
- हलाकि अगर इस महीने का अंशदान आप भर नहीं पाए तो आपको 30 सितम्बर के पहले सभी पेंडिंग योगदान को भरना पड़ेगा 30 सितंम्बर तक आपको कोई शुल्क नहीं लगेगा।
- लेकिन अगर आप 30 सितम्बर तक अंशदान नहीं कर पाए तो आपको पेनल्टी शुल्क देना पड़ेगा।
- जनकारी के अनुसार 1 हजार रूपए के अंशदान पर आपको 10 रुपये महीना पेनल्टी शुल्क देनी पड़ती है /
महीना 1 हजार पेंशन पाने के लिए करना पड़ता है हर महीना 42 का योगदान :
- अगर आप 18 साल की उम्र मे इस योजना मे निवेश शुर कर देते है।
- तो 40 साल के उम्र तक आपको हर महीना 42 रुपये निवेश करना पड़ेगा जिससे आपको 60 साल की उम्र से 1 हजार रुपये प्रति महीना पेंशन मिलेगी।
0 टिप्पणियाँ