Last Updated :05:09 PM
मुंबई :बदलते तकनीक के साथ अब निवेश करना काफी आसान हो चूका है। इसमे म्यूच्यूअल फण्ड निवेश भी शामिल है फ़ोन पे अपने वॉलेट एप्लीकेशन के जरिये लिक्वीड फण्ड मे निवेश करने का विकल्प देता है। सिर्फ 5 मिनट के अंदर बिना किसी दस्तावेज दिए आप निवेश को शुरू कर सकते है .लिक्विड फण्ड ओपन एंडेड म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम होती है जिसमे आप जब चाहे निवेश की राशि निकाल सकते है और इसमे रिटर्न काफी स्थिर भी होती है।
क्या है लिक्विड फण्ड ?
- लिक्विड फण्ड म्यूच्यूअल फण्ड का एक प्रकार है जिसमे कम अवधि के लिए निवेश कर सकते है।
- इस म्यूच्यूअल फण्ड मे खासतौर पर ट्रेजरी बिल्स ,गवर्नमेंट सिक्योरिटीज ,इस तरह के 90 दिन मे मचोर होने वाले इंस्ट्रूमेंट्स मे निवेश किया जाता है।
- इस तरह से निवेश से आप छोटे समय के लक्ष्य को पूरा कर सकते है.
- जैसे की अगर आप कही घूमने जाने का मन बना रहे है तो उसके लिए पैसे जमा करके लिक्विड फण्ड मे रख सकते है और समय आने पर इसे निकाला जा सकता है।
फ़ोन पे के जरिये लिक्विड फण्ड मे निवेश करने के फायदे :
- फ़ोन पे मोबाइल वॉलेट के जरिये आप लिक्विड फण्ड मे निवेश कर सकते है।
- हलाकि इस समय फ़ोन पे पर सिर्फ आदित्य बिरला सं लाइफ लिक्विड फण्ड मे निवेश करने का एक ही विकल्प शामिल है।
- फ़ोन पे जरिये इस लिक्विड फण्ड मे निवेश आप सिर्फ 500 रुपये से शुरू कर सकते है।
- आपको इसके लिए लोग इन करने की जरुरत नहीं या फिर कोई दस्तावेज देने की जरुरत नहीं पड़ती।
- ये निवेश मोबाइल को रिचार्ज करने जितना आसान है और उतना ही आसान पैसे निकलना है।
- आप फ़ोन पे वॉलेट पर इस म्यूच्यूअल फण्ड निवेश को ट्रैक कर सकते है।
- आप कभी भी और किसी भी दिन पैसे निकल सकते है।
- सबसे बड़ी बात फ़ोन पे जरिये इस म्यूच्यूअल फण्ड मे निवेश करने के लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ता है।
- ब्रोकर या फिर अन्य म्यूच्यूअल फण्ड सेवा से निवेश के विपरीत फ़ोन पे निवेश को काफी आसान बनता है जिससे कोई भी आसानी से म्यूच्यूअल फण्ड निवेश कर सकते है।
फ़ोन पे पर लिक्विड फण्ड निवेश करने की प्रोसेस :
- फ़ोन पे पर लिक्विड फण्ड खरीदने के [लिए सबसे पहले आपको फ़ोन पे वाले एप्लीकेशन पर जाकर लिक्विड फण्ड के विकल्प पर क्लिक करना है।
- यहाँ पर आपको आदित्य बिरला सन लाइफ लिक्विड फण्ड दिखाई देगा आपको इन्वेस्ट नाउ के विकल्प पर क्लिक करना है।
- आपको यहाँ पर 2 विकल्प मिलनेगे पहले हर महीने की SIP और दूसरा वन टाइम निवेश आप आपके जरुरत के अनुसार विकल्प चुन सकते है।
- इसके बाद आपको पैन वेरिफिकेशन के लिए पैन कार्ड नंबर डालने को कहा जायेगा।
- वेरिफिकेशन पूरा होने पर आपको निवेश की राशि डालकर पेमेंट कर देना है। ,
- पेमेंट करने के बाद अगले 2 से 3 दिन मे आपके ख़रीदे यूनिट को आवंटित करके यहाँ पर दिखाया जायेगा।
- इसके बाद आप कभी भी निवेश को ट्रैक कर सकते है और जरुरत होने पर राशि को निकल सकते है।
आदित्य बिरला सन लाइफ लिक्विड फण्ड के बारे मे :
- फ़ोन पे के जरिये आपको आदित्य बिरला सन लाइफ लिक्विड फण्ड मे निवेश का मौका मिलता है।
- हलाकि इस फण्ड की रेटिंग सिर्फ 2 स्टार ही है लेकिन रिस्क की बात करे तो काफी कम रिस्क होती है।
- इस म्यूच्यूअल फण्ड की फण्ड साइज 36679.33 करोड़ है और NAV 324.308 है।
- इस फण्ड मे गवर्नमेंट सिक्योरिटीज ,ट्रेजरी बिल्स ,सर्टिफिकेट ऑफ़ डेपिसीट्स मे निवेश किया गया है।
- सबसे अछि बात एक्सपेंसेस रेश्यो काफी कम है जो की सिर्फ 0.21 फीसदी है।
- इस फण्ड का औसत सालाना रेटेन बैंक FD से ज्यादा मतलब 7.10 फीसदी है।
- ऐसा समझ लीजिये की आपने इस फण्ड मे 1 लाख का निवेश किया है तो 1 साल मे आपको 1 लाख 22 हजार 744 रुपये वापिस मिलनेगे।
0 टिप्पणियाँ