-->

डाकघर की इस योजना मे हर महीना छोटा छोटा निवेश करके जुटा सकते है अच्छी रिटर्न यहाँ जाने कैसे

Last Updated:07:33 PM 

मुंबई :पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाए बड़ी काम की होती है ये आपके छोटे से बचत को बड़ा बनाने मे आपको मदत करती है खास कर कम इनकम होने वाले लोगो के लिए यह योजनाए बोहोत लाभदायी साबित होती है। इसमे एक पोस्ट ऑफिस की RD रेकरिंग डिपाजिट योजना बैंक FD जैसी ही है लेकिन आपको इसमे एकमुश्त राशि डालने की जरुरत नहीं पड़ती आप हर महीने कम से कम100  रुपये का निवेश कर सकते है। इसमे आपको सालाना ब्याज दिया जाता है और ब्याज की राशि और आपकी निवेश की राशि आपको मचोरिटी के समय एक मुश्त तरीके से वापिस की जाती है। 

पोस्ट ऑफिस RD योजना की विशेष बातें :

  • पोस्ट ऑफिस पकी RD मे आप आपके हर महीने की बचत की राशि को निवेश कर सकते है। 
  • अपने हर महीने के सेविंग से आप कम से कम 100 रुपये का भी निवेश कर सकते है जो की किसी भी आदमी के लिए काफी आसान होता है। 
  • RD योजना का मचोरिटी समय 5 साल का है आप 5 साल के ;लिए हर महीने आपके बचत की राशि को निवेश कर सकते है। 
  • 5 साल की मचोरिटी पूरी होने पर आप इसे और 5 साल आगे भी बढ़ा सकते है। 
  • इस योजना मे आपको इस समय 5.80 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है जो की बैंक के FD के बराबर ही है। 
  • आप इस योजना मे सिंगल और जॉइंट खाता खोल सकते है इसमे 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे के नाम पर अभिभवाक खाता खोल सकते है। 
  • आप RD मे सिर्फ 100 रुपये से निवेश की शुरवात कर सकते है। 
  • आपको पैसे जमा करने के लिए कही जाने के जरुरत नहीं आप ऑनलाइन भी RD खाते मे निवेश की राशि को जमा कर सकते है। 
  • खाता खोलते समय नॉमिनी का नाम भी जोड़ा जा सकता है। 

खाता खोलते समय मिलते है 2 विकल्प :

1 रेगुलर RD खता :

  • रेगुलर RD खाते मे आपको हर महीने तय की गयी निवेश की राशि जमा करनी पड़ती है। 
  • इस विकल्प मे मचोरिटी समय तक निवेश की राशि एक ही होती है अगर आप इससे कम राशि किसी महीने मे जमा करते है तो आपको पेनल्टी लगेगी। 

2 फ्लेक्सी रेकरिंग डिपाजिट :

  • इस विकल्प मे आप आपके इनकम के अनुसार कभी भी निवेश की राशि को कम या फिर ज्यादा कर सकते है हलाकि इसमे मचोरिटी समय एक ही रहता है। 

पोस्ट ऑफिस की RD योजना मे मिलने वाली संभावित रिटर्न :

  • ऐसा समझ लोजिय की आप आपने रोजाना 50 रुपये निवेश के लिए बचाने का लक्ष्य रक्खा है। 
  • मतलब आप पुरे महीने मे 1500 रुपये बचा सकेंगे। 
  • इसके बाद अगर आप हर महीना 1500 रुपये RD जमा योजना मे निवेश करते है। 
  • तो 5 साल की मचोरिटी के बाद आपको सालाना 5.8 फीसदी के ब्याजदर से 1 लाख 5 हजार वापिस मिलेंगे। 
  • इसका मतलब आपको निवेश की राशि पर कुल 15 हजार का ब्याज मिलेगा। ,
  • आप जितना ज्यादा निवेश जितना ज्यादा समय के लिए करेंगे आपकी रेटेन उतनी ही ज्यादा होगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ