-->

प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना से मिलता है खेती मे हुई नुकसान की भरपाई 80 फीसदी प्रीमियम सरकार भरता है इस तरह करे आवेदन

Last Updated:03:20 PM 

मुंबई :भारत एक कृषि प्रधान देश माना जाता है भारत मे खेती भी बोहोत ज्यादा की जाती है। लेकिन पिछले कुछ समय से बारिश या फिर सूखे के कारन किसान को खेती मे नुकसान बढ़ने लगा है। इसी के लिए केंद्र सरकार ने फसल बिमा योजना की शुरवात की इस योजना के जरिये किसानो को ज्यादा बारिश ,बाढ़,आंधी के कारन होने वाले नुकसान की भरपाई की जाती है। 2016 से शुरू हुई यह योजना अब किसानो मे काफी लोकप्रिय हो चुकी क्यों की सरकार आपको इसमे 80 फीसदी की सब्सडी प्रदान करता है। इस योजना के तहत खरीब की फसल के लिए 2 प्रीमियम और रबी के लिए 1.5 फीसदी का प्रीमियम भरना पड़ता है। और बाकि बची हुई प्रीमियम की 80 फीसदी राशि सरकार द्वारा सब्सिडी के तौर पर भरी जाती है। 

प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना की विशेष बातें :

  • इस योजना को मैनेज भारतीय कृषि बिमा कंपनी की तरफ से किया जाता है। 
  • इस योजना के तहत फसल लगाने के बाद उसकी कटाई तक की रिस्क को कवर किया जाता है 
  • इस योजना के जरिये अगर किसानो को फसल मे नुकसान होता है तो उसके नुकसान भरपाई दी जाती है जिससे उनकी आमदनी चालू रहती है। 
  • अगर आपको इस बिमा योजना मे आवेदन करना है तो 15 जुलाई से 31 जुलाई के पहले आवेदन करना अनिवार्य है। 
  • इस समय खरीब का सीजन चल रहा है मतलब खरीब फसल जैसे की ज्वार ,मका,मुंग ,उड़द ,सोयाबीन ,मूंगफली ,चना जैसे फसल शामिल है। 

प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना की आवेदन प्रक्रिया :

  • प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना मे आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते है। 
  • अगर आपको ऑनलाइन प्रोसेस नहीं मालूम तो आप आपके नजदीकी बैंक मे जाकर फसल बिमा योजना का फॉर्म जरुरी दस्तावेजों के साथ सबमिट कर सकते है। 
  • इस समय आपको आधार कार्ड ,एड्रेस प्रूफ ,खेत की जानकारी कागजात ,यह दस्तावेज सबमिट करने पड़ेंगे। 
  • सबसे जरुरी बात फसल को लगाने के बाद 10 दिनों के अंदर आप इस फॉर्म को भरना पड़ेगा। 
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले फसल बिमा योजना के वेबसाइट पर जाना है। https://pmfby.gov.in/
  • इसके बाद फार्मर कार्नर के विकल्प पर क्लिक करना है जिसके बाद किसान आवेदन लोग इन का विकल्प आपको मिलेगा ,
  • यहाँ से आप ऑनलाइन फसल बिमा योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

कब मिलता है लाभ ?

  • फसल काटने के पहले 14 दिनों के बिच अगर आपकी फसल को बारिश ,आंधी ,ओला। तूफान से नुकसान होता है तो आपको इस बिमा योजना के तहत नुकसान भरपाई दी जाती है। 
  • नुकसान होने के तुरंत बाद आपको आपने जिस बैंक मे आवेदन किया था वह जानकारी देनी है /
  • आप ऑनलाइन वेबसाइट पर भी नुकसान की जानकारी दे सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ