-->

सरकार की इस योजना मे सिर्फ 1 रुपये प्रति महीने के प्रीमियम पर मिलता है 2 लाख तक का टर्म इन्शुरन्स यहाँ जाने कैसे ख़रीदे पालिसी

Last Updated :06:40 PM 

मुंबई :केंद्र सरकार ने एक टर्म इन्शुरन्स पालिसी की शुरवात की है जिसमे आप आपके मृत्यु के बाद परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान कर सकते है और वो भी काफी कम प्रीमियम मे दरअसल सरकार ने इस पालिसी को शुरू किये क्यों की गरीब लोगो को निजी इन्शुरन्स कंपनियों को टर्म इन्शुरन्स पालिसी खरीदना बोहोत कठिन हो जाता है। इसी के लिए सरकार की प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना और प्रधान मंत्री सुरक्षा बिमा योजना इन दोनों योजनाओ मे काफी कम प्रीमियम पर 2 लाख रुपये तक का टर्म इन्शुरन्स कवर दिया जाता है।टर्म इन्शुरन्स कवर मे अगर पालिसी का समय पूरा होने तक धारक जिन्दा है तो उसे कुछ भी नहीं मिलता है।  

प्रधान मंत्री सुरक्षा बिमा योजना की खास बातें :

  • प्रधान मंत्री सुरक्षा बिमा योजना के तहत आपको सिर्फ 1 रुपये प्रति महीने 2 लाख का डेथ इन्शुरन्स मिलता है। 
  • इस योजना मे आवेदन करने के बाद बैंक खाते से सालाना 12 रुपये का प्रीमियम काटा जाता है। 
  • और इसके बाद आपको 2 लाख डेथ कवर और अपघात मे जख्मी होने पर 1 लाख कवर मिलता है। 
  • आपको इस पालिसी मे हिस्सा लेने के लिए एक फॉर्म भरना पड़ता है जो की आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन भर सकते है। 
  • आप किसी भी बैंक के जड़िये यह इन्शुरन्स ले सकते है। 
  • पालिसी शुरू होने पर आपके बैंक खाते से राशि सीधी ऑटो डेबिट की जाती है। 
  • इस पालिसी के तहत दुर्घटना मे मृत्यु  होने के बाद सीधे 2 लाख दिए जाते है और गंभीर रूप से जख्मी होने पर 2 लाख दिए जाते है। 
  • इस पालिसी को लेने के लिए आपकी उम्र 18 साल होनी चाहिए और अधिक 70 साल की व्यक्ति योजना का लाभ ले सकती है। 

प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना की खास बातें :

  • प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बिमा भी एक टर्म इन्शुरन्स ही है जो भारत सरकार की और से वीमारी या फिर दुर्घटना मे मौत के बाद दिया जाता है। 
  • इस योजना के तहत आपको सालाना 330 रूपए प्रीमियम भरना पड़ता है जो की आपके बैंक खाते से काटा जाता है। 
  • प्रीमियम की राशि सीधे आपके बैंक खाते से ऑटो डेबिट की जाती है ,.
  • इस पालिसी को 18 से 50 साल के उम्र की व्यक्ति खरीद सकती है। 
  • इस पालिसी को लेने के लिए मेडिकल जाँच की जरुरत नहीं पड़ती है। 
  • सबसे बड़ी बात इस पालिसी को आप कभी भी ख़रीदे उसका कवरेज पहले साल के लिए 1 जून से 31 मई तक ही दिया जाता है। 
  • इस पालिसी को LIC के जरिये खरीद सकते है इसके आलावा निजी इन्शुरन्स कम्पनिया यह पालिसी देती है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ