-->

LIC पालिसी मचोर होने पर ऑनलाइन क्लेम आवेदन कैसे करे यहाँ जाने पूरी प्रोसेस

LIC ने कोरोना महामारी से राहत देने के लिए ऑनलाइन क्लेम फाइल करने का विकल्प दिया है। जिसके जरिए मचोर हुई पालिसी का क्लेम बिना LIC ऑफिस जाए किया जा सकता है। इस तरह के क्लेम फाइल करने से आप कोरोना संक्रमण से बचे सकते है। अगर आपकी LIC की बिमा पालिसी मचोर हुई है तो आपको सिर्फ एक मेल द्वारा सभी जानकारी को भेजना पड़ता है। हलाकि LIC की ये ऑनलाइन क्लेम फाइल करने के सुविधा 31 जुलाई तक ही है लेकिन इसे आगे भी पोर्टल के जड़िये दिया जा सकता है।

LIC ऑनलाइन क्लेम आवेदन के लिए जरुरी पालिसी दस्तावेज :


  • ऑनलाइन पालिसी क्लेम फाइल करते समय आपको पालिसी के दस्तावेज का पहला और आखिरी पन्ना देना पड़ेगा। 
  •  डिस्चार्ज फॉर्म भरकर सबमिट करना पड़ेगा आप इसे मचोरिटी के बाद LIC के वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। 
  • नॉन असाइनमेंट के डिक्लेरेशन के लिए फॉर्म नंबर 3510 भरना पड़ेगा। 
  • णेफ्त पेमेंट लेने के लिए NEFT मैंडेट फॉर्म और कैंसिल चेक 
  • पैन कार्ड एंड आधार कार्ड स्कैन कॉपी 

LIC पालिसी मचोर होने के बाद ऑनलाइन क्लेम फाइल करने की प्रोसेस :

  • LIC की पालिसी मचोर होने के बाद आपको  ऑनलइन क्लेम फाइल करने के लिए एक मेल LIC के दिए गए मेल आय दी पर भेजना पड़ता है। 
  • किसी भी शहर के लिए मेल आय डी एक जैसा ही होगा लेकिन इसमे सिर्फ आपका ब्रांच कोड बदलता है। 
  • ऐसा समझ लीजिये की आपके पालिसी का ब्रांच कोड 388 है तो मेल आयडी [email protected] पर मेल करना पड़ेगा। 
  • आप आपके ब्रांच कोड की जानकारी पालिसी के डॉक्यूमेंट पर देख सकते है। 
  • मेल करते समय आपको पालिसी से जुड़े दस्तावेजों की स्कैन कॉपी भेजनी होगी जो की 5 MB से कम साइज की रखनी होगी। इसके आलावा आत्ताच की गयी फाइल इमेज या फिर PDF फॉर्मेट मे ही होना जरुरी है। 
  • इसके बाद मेल आय डी मे आपको पालिसी नंबर ,आपका मोबाइल नंबर इस बात की जानकरी देनी होगी। 
  • क्लेम आवेदन का मेल भेजने के बाद LIC की तरफ से इसकी स्वीकृति या फिट रिजेक्शन की जानकारी दी जाएगी।
  • क्लेम प्रोसेस्ड होने पर 3 दिन मे बैंक खाते पर राशि भेज दी जाएगी। 
  • हलाकि अगर आपकी क्लेम राशि 5  लाख के ऊपर है तो आपको ब्रांच मे जाकर ही क्लेम फॉर्म भरना पड़ेगा। 

LIC क्लेम ऑफलाइन फाइल करने की प्रोसेस :

  • अगर आपकी क्लेम की राशि ज्यादा है या फिर आप ऑनलाइन क्लेम आवेदन नहीं कर पा रहे है तो आप ऑफलाइन प्रोसेस की जरिये क्लेम आवेदन  कर सकते। 
  • ऑफलाइन क्लेम करने के लिए आपको ब्रांच की ऑफिस मे जाना पड़ेगा। 
  • इसके बाद आपको डिस्चार्ज फॉर्म ,फॉर्म 3825 और पालिसी के सभी ओरिजिनल दस्तवेज ब्रांच मे देने होंगे। 
  • इसमे आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,NEFT मैंडेट फॉर्म ,कैंसिल चेक ,ये भी दस्तावे देने होंगे। 
  • जमा होने के बाद १० दिन के अंदर आपका क्लेम बैंक खाते मे दिया जायेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ