Last Updated :11:05 AM
मुंबई :देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक मानी जनि वाली स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया SBI ने मंगलवार को 3 शहरो मे Yono आधारित शाखा को शुरू किया है आपको पता होगा Yono एक डिजिटल अप्लीकेशन प्लेटफार्म है जिक्से जरिये SBI बैंकिंग काफी आसान हो गयी है। इसी तरह के डिजिटल बैंकिंग और आगे लेके जाने के लिए SBI ने इन नए शाखाओ को शुरू किया है।
3 नए शहरों से शुरू सेवा जल्द ही पुरे देश मे लांच करने की कही बात :
- SBI ने इस बारे मे अधिकृत जानकारी देते हुए कहा की Yono की 3 नयी शाखाये नवी मुंबई ,इंदौर और गुरुग्राम मे शुरू की गई है।
- SBI के ये शाखा डिजिटल पायलट प्रोग्राम का हिस्सा बताया है।
- SBI की तरफ से आगे कहा गया की हमारा ध्यान डिजिटल बैंकिंग को बढावा देने के ऊपर है।
- इसके लिए पुरे देश मे जल्द ही इस तरह की Yono शाखाये लांच की जाएगी।
- SBI ने कहा की अगले 5 साल मे पुरे देश मे Yono शाखायते कार्यरत की जाएँगी।
SBI के Yono एप्लीकेशन है काफी लोकप्रिय :
- SBI के Yono एप्लीकेशन को आप प्ले स्टोर के जरिये डाउनलोड कर सकते है।
- प्ले स्टोर के मुताबिक Yono एप्लीकेशन अब तक 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है।
- Yono अप्प के जरिये अच्छी सेवा देने के लिए SBI ने 85 इ कॉमर्स कम्पनीओ के साथ साझेदारी की है। ,
- आपको बता दे की लॉक डाउन के समय लोगो की बैंकिंग जरूरते पूरी करने के लिए SBI का Yono एप्प सबसे ज्यादा कारगर रहा।
- Yono के जरिये SBI लोन आवेदन ,मनी ट्रासंफर समेत अन्य सेवाएं देती है।
Yono ब्रॉन्च के जरिये मिलने वाली सुविधाएं :
- ग्राहक Yono शाखा मे जाकर कॅश की नगदी निकासी कर सकते है।
- यहाँ पर सप्ताह के 7 दिन मे कभी भी कॅश जमा कर सकेंगे रविवार को भी शाखा खुली रहेगी।
- इसके आलावा पासबुक प्रिंटिंग भी कभी भी कर सकेंगे।
- ग्राहक स्मार्ट चेक के जरिये चेक जमा कर सकेंगे।
- शाखा मे जाकर आप क्रेडी कार्ड, लोन इन्शुरन्स ,म्यूच्यूअल फण्ड आदि के बारे ज्यादा जानकारी ले सकते है। .
- कार्यप्रणाली संमझने के लिए बैंक मे वीडियो हेल्प दी जाएगी जिसके जरिये आप प्रक्रिया को पूरी कर सकेंगे।
- इस शाखा मे जाकर खुद ही नया खाता खोल सकेंगे /
- इसके आलावा आप खुद जाकर FD खाता खोल सकेंगे।
- ग्राहकको कि मदत के लिए शाखा मे होस्ट रक्खे जायेंगे।
0 टिप्पणियाँ