-->

Yes Bank की लोन इन सेकण्ड्स सुविधा बिना किसी दस्तावेज दिए मिलेगा लोन यहाँ जाने पूरी जानकारी

Last Updated :06:12 PM 

मुंबई :Yes बैंक ने अपने ग्राहकको को इस कोरोना महामारी के दौर मे आसानी से नगदी की जरुरत पूरी करने के लिए लोन इन सेकण्ड्स की सुविधा शुरू की है। Yes बैंक अपने ग्राहकको को प्री एप्रूव्ड पर्सनल लोन दे रही है जिसमे आवेदन करने के बाद सिर्फ कुछ क्लिक के बाद आपको मिल जाती है। इस लोन की पूरी तरह से डिजिटल होने की बजह से आपको घर से बहार निकलने की जरुरत ही नहीं आप सिर्फ आपके मोबाइल के माध्यम से बिना कोई दस्तवेज दिए लोन ले सकते है।

Yes बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल के जड़िये इस लोन सुविधा के बारे मे अधिक जानकारी दी है इसमे कहा गया है की पैसे की जरुरत पर अब कही जाने की जरुरत नहीं ऑनलाइन नेट बैंकिंग के जरिये लोन का आवेदन किया जा सकता है और राशि भी सीधे बैंक खाते मे दी जा सकेगी।

Yes बैंक लोन इन सेकण्ड्स की खास बातें :(Yes Bank Loan In Seconds )


  • Loan In Seconds की करिये लोन लेने के लिए आपको कही आवेदन करने की जरुरत नहीं आपको ये ऑफर प्री एप्रूव्ड होगी आपको सिर्फ नेट बैंकिंग मे जाकर ऑफर चेक करनी होगी। 
  • इसका आलावा बैंक आपको कॉल या फिर SMS के जरिये भी आपको जानकारी देती है की आपको इतना लोन मिल सकता है जिसमे आवेदन करने के लिए लिंक दी जाएगी। 
  • इस लोन की सबसे बड़ी खासियत लोन आवेदन सब्मिट करने के बाद बस कुछ ही मिनट मे लोन की राशि आपके बैंक खाते मे अपडेट की जाएगी। 
  • लोन के ब्याजदर पर आपको इस ऑफर के तहत छूट दी जा सकती है हलाकि ये छूट आपके  लोन की राशि समय के अनुसार हो सकती है जो की हर ग्राहक के लिए अलग से हो सकती है। 
  • लोन की ऑफर देते समय आपको ज्यादा से ज्यादा लोन की राशि की जानकारी भी देगा आप उतनी राशि तक ही लोन ले सकेंगे। 

Yes बैंक लोन इन सेकण्ड्स आवेदन प्रोसेस :

  • बैंक की तरफ से इस बारे मे जानकारी देते हुए कहा गया की पात्र ग्राहकको को बैंक की तरफ से कॉल ,SMS या फिर मेल भेजा जायेगा। 
  • जिसमे लोन ऑफर होगी लोन की राशि समय सब जानकारी दी जाएगी। 
  • आपको सिर्फ दिए गए लिंक के जरिये नेट बैंकिंग पर लोग इन करके अप्लाई करना है। 
  • उसके तुरंत बाद कुछ मिनट मे राशि को बैंक खाते मे भेज दिया जायेगा। 
  • अगर आपको मेल SMS नहीं आता है यो आप नेटबैंकिंग  के जरिये इस ऑफर सेशन मे जाकर अप्लाई कर सकते है। 
  • लेकिन अगर ऑफर नहीं होगी तो आप इस लोन को नहीं ले सकते है। 

Yes बैंक ने फिक्स्ड डिपाजिट पर ओवर ड्राफ्ट सेवा :

  • Yes बैंक ने इस लोन सेवा के आलावा FD पर ओवरड्रॉफ्ट फैसिलिटी शुरू करने की भी जानकारी दी है। 
  • इसमे आप आपके फिक्स्ड डिपाजिट खाते के ऊपर ओवरड्राफ्ट ले सकते है। 
  • और इस संकट के समय नगदी की कमी को आसानी से पूरा कर सकते है। 
  • इस सुविधा का सभी FD  खातेदार ले सकते है इसके लिए आप आपके नेट बैंकिंग के जड़िये लोग इन करके FD पर ओवर ड्राफ्ट को शुरू कर सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ