-->

साल 2020 के सबसे बड़े जिन्होंने शेयर बाजार पर बनाया नया रिकॉर्ड

साल 2020 वैसे तो कोरोना महामारी के कारन सबसे ज्यादा चर्चित रहा और इस कोरोना महामारी के कारन भारतीय शेयर बाजार पर भी काफी हलचल देखने को मिली लेकिन इसके बावजूद भी शेयर बाजार पर 10 से ज्यादा कंपनी के आईपीओ देखने को मिले और इसको रिस्पांस भी काफी अच्छा रहा इसमे मे से कुछ आईपीओ ऐसे रहे जिनको 100 गुना तक का सब्सक्रिप्शन रिस्पांस मिला। 


अलग अलग क्षेत्र के कंपनी के आईपीओ देखने को मिले :

  • अगर आप इस साल कंपनी क आईपीओ पर नजर डालेंगे तो आपको अलग अलग कंपनी के आईपीओ देखने को मिलेंगे। 
  • इसमे फार्मा ,बैंकिंग ,आईटी ,फ़ूड ,कंपनी के आईपीओ काफी चर्चा मे रहे। 

    साल 2020 के 10 बड़े आईपीओ :

    1) रोस्सेरी बायोटेक आईपीओ :(Rosseri Biotech)

    • रोस्सेरी बायोटेक एक टेक्सटाइल और स्पेसिलिटी केमिकल मनुफक्चर कंपनी है। 
    • रोस्सेरी बायोटेक का आईपीओ इस साल मार्च मे शेयर बाजार पर लिस्टेड होना था लेकिन कोरोना महामारी का कहर देखते हुए कंपनी ने इसे जुलाई तक टाला था। 
    • कंपनी ने 13 से 15 जुलाई तक इस आईपीओ मे निवेश को खुला किया था। 
    • आपको बता दे की रोस्सेरी बायोटेक आईपीओ ने 81.73 लाख शेयर के लिए 64.87 करोड़ बिड्स अर्जित किये थे। 
    • उस समय के स्तिथि के बावजूद भी रोस्सेरी बायोटेक आईपीओ 79.37 गुना सब्स्क्राइब हुआ था। 
    • जबकि 23 जुलाई को कंपनी का आईपीओ शेयर बाजार पर लिस्ट हुआ इसकी लिस्टिंग कीमत 425 रुपये थी। 
    • लेकिन रोस्सेरी बायोटेक आईपीओ की लिस्टिंग काफी जबरदस्त 74.58 फीसदी प्रीमियम पर हुई उस दिन के आखिर तक शेयर की कीमत 742 रुपये रही थी। 

    2) एंजेल ब्रूकिंग :(Angel Brooking)

    • एंजेल ब्रोकिंग जो की 1996 को स्थापित की गयी एक भारतीय ब्रोकिंग कंपनी है। 
    • ये कंपनी शेयर मार्किट ट्रेडिंग सेवाएं देती है इस ब्रोकर की मदत से आप डीमैट खाता खोलकर इक्विटी ,कमोडिटीज ,सेवाओ का लाभ ले सकते है। 
    • एंजेल ब्रोकिंग ने अपने कारोबार को बढ़ाने के हेतु 22 से 24 सितम्बर तक अपने आईपीओ को निवेश के लिए खुला किया। 
    • इस आईपीओ से एंजेल ब्रोकिंग ने 600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना रक्खी थी। 
    • एंजेल ब्रोकिंग को 3 दिन मे 1.37 करोड़ इशू साइज के लिए 5.42 करोड़ बिड्स प्राप्त हुए थे। 
    • इसके बाद आईपीओ की लिस्टिंग 5 अक्टूबर को शेयर बाजार पर लिस्टिंग हुई। 
    • एंजेल ब्रोकिंग के आईपीओ की लिस्टिंग अपने शेयर के मूल कीमत से 9.87 फीसदी निचे हुयी। 
    • शेयर की इशू कीमत 306 रुपये रक्खी गयी थी जबकि इसकी लिस्टिंग 275 रुपये पर हुई थी। 

    3) ग्लैंड फार्मा :(Gland Pharma)

    • ग्लैंड फार्मा जो की 1978 मे स्थापित हुई फार्मा क्षेत्र की कंपनी है। 
    • .यह कंपनी खास तौर पर इंजेक्शन की दवाइया बनाने का काम करती है। 
    • ग्लैंड फार्मा का आईपीओ 9 से 11 नवंबर को निवेश के लिए खोला गया था। 
    • ग्लैंड फार्मा आईपीओ के लिए निवेशकको ने जमकर बिड किया था इस आईपीओ की इशू साइज़ 3.02 करोड़ थी जब की इसको 6.21 करोड़ बिड्स हासिल हुए। 
    • इसके बाद कंपनी का शेयर 20 नवंबर को शेयर बाजार पर प्रीमियम कीमत पर लिस्ट हुआ। 
    • आपको बता दे की इस आईपीओ के शेयर की कीमत 1490 से 1500 रुपये रक्खी गयी थी। 
    • लेकिन लिस्टिंग के दिन ग्लैंड फार्मा 21.3 फीसदी के प्रीमियम के साथ 1819.55 पैर शेयर की कीमत पर लिस्ट हुआ। 

    4) माज़गाव डॉक शिपबिडर्स :(Mazgaon Dock Ship Builders)

    • माजगोव डॉक शिप बिल्डर्स एक पब्लिक डिफेन्स क्षेत्र की शिप बिल्डर कंपनी है। 
    • यह कंपनी देश के रक्षा क्षेत्र के शिप बिल्डिंग का काम करती है। 
    • इस कंपनी का आईपीओ 29 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक निवेश के लिए खोला गया था। 
    • कंपनी ने इस आईपीओ की प्रति शेयर कीमत 135 से 145 की रक्खी थी। 
    • इस आईपीओ के लिए लोगो का रिस्पांस अच्छा रहा इस आईपीओ को 157 गुना सब्स्क्रिबिशंस मिले। 
    • आईपीओ शेयर बाजार पर 12 अक्टूबर को लिस्ट हुआ शेयर की लिस्टिंग 19 फीसदी प्रीमियम पर 173 रुपये पर हुई थी। 

    5)इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक :(Equitas Small Finance Bank)

    • इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक देश की सबसे बड़ी स्माल फाइनेंस बैंक मानी जाती है। 
    • यह बैंक पूरी तरह से निजी क्षेत्र मे काम करती है। 
    • इस बैंक ने अपने आईपीओ को 20 से 22 अक्टूबर को निवेश के लिए खोला था। 
    • बैंक ने अपने आईपीओ के की कीमत 33 रुपये प्रति शेयर रक्खी थी। 
    • बैंक को 11.58 करोड़ शेयर्स के लिए 22.57 करोड़ के बिड्स प्राप्त हुए थे। 
    • इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक के शेयर 2 नवंबर को शेयर बाजार पर 32 रुपये की कीमत पर लिस्ट हुए। 

    6) लिखिता इंफ्रास्ट्रक्चर :(Likhita Infrastructure)

    • लिखिता इंफ्रास्टचर कंपनी देश के गैस और आयल कम्पनीओ को पाइपलाइन इंफ्रास्टचर की सेवा देती है /
    • इस कंपनी की शुरवात 1988 मे हुई थी। 
    • लिखिता इंफ्रास्टचर का आईपीओ 29 सितम्बर से 1 अक्टूबर निवेश के लिए खोला गया था। 
    • इस आईपीओ की इशू कीमत 61.20 करोड़ बताई गयी थी। 
    • कंपनी आईपीओ मे प्रति शेयर की कीमत 117 से 120 रुपये रक्खी थी 
    • कंपनी को निवेशकको के और से भी अच्छा रेस्पोंस मिला था इस आईपीओ को 23.71 गुना सब्स्क्रिबिशंस मिला था। 
    • लिखिता इंफ्रास्टचर आईपीओ मे 51 लाख शेयर के लिए 4.84 करोड़ के बिड प्राप्त हुए थे। 
    • 12 अक्टूबर को इस आईपीओ की शेयर बाजार पर अपनेकीमत के 14 फीसदी प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई थी। 
    • पहले दिन लिखता इंफ्रास्टचर आईपीओ के शेयर की कीमत 136 रुपये रही थी। 

    7) बर्गर किंग आईपीओ :(Burger King IPO)

    • बर्गर किंग जो की एक इंटरनॅशनल क्विक सर्विस रेस्टॉरेंट कंपनी है। 
    • इस कंपनी ने 5 साल पहले भारत मे अपने नए रेस्टॉरेंट खोले और उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। 
    • कंपनी का आईपीओ 2 से 4 दिसंबर के बिच निवेश के लिए खुला था। 
    • बर्गर कंपनी का आईपीओ इस क्षेत्र का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ माना गया था। 
    • इस आईपीओ को कुल 156 गुना सब्स्क्रिबिशन मिला था 7.4 करोड़ शेयर के लिए 1,166 .93 करोड़ बिड प्राप्त हुए थे। 
    • इस आईपीओ की लिस्टिंग भी काफी धमाकेदार रही 14 दिसंबर को इस आईपीओ ने शेयर बाजार पर रिकॉर्ड लिस्टिंग दर्ज की। 
    • बर्गर किंग आईपीओ का शेयर पहले ही दिन 92 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ इस कंपनी के शेयर की कीमत 59 रुपये रक्खी गयी थी जब की शेयर बाजार पर 115 रुपये कीमत पर लिस्ट हुआ था।  

    8) हैप्पीएस्ट माइंड टेक्नोलॉजीज :(Happiest Mind Technologies)

    • हैप्पीएस्ट माइंड टेक्नोलॉजी कंपनी एक IT क्षेत्र मे सेवा देने वाली कंपनी है। 
    • कंपनी का मुख्या कार्यालय बंगलोरे मे स्थित है और कंपनी धीरे धीरे इस क्षेत्र मे अच्छा नाम भी कमा रही है। 
    • हैप्पीएस्ट माइंड ने अपने आईपीओ को 7 सितम्बर से 9 सितम्बर तक निवेश के लिए खोला था। 
    • कंपनी ने अपने शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर तय की थी वही इशू कीमत 165 से 166 रुपये प्रति शेयर रक्खी थी। 
    • इस आईपीओ को भी निवेशकको ने  अच्छा रिस्पांस दिया था इस आईपीओ के लिए कुल 150 गुना सब्स्क्रिबिशन मिला था। 
    • कंपनी के कुल 2.32 करोड़ शेयर के लिए 351.18 करोड़ बिड प्राप्त हुए थे। 
    • आईपीओ की शेयर  बाजार पर लिस्टिंग भी शानदार रही 17 सितम्बर को यह शेयर बाजार पर लिस्ट हुआ /
    • इस शेयर की लिस्टिंग अपने इशू कीमत 166 रुपये से 123 फीसदी ज्यादा प्रीमियम पर 371 रुपये प्रति शेयर पर लिस्टिंग हुई। 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ