-->

2021 मे निवेश के लिए 4 विकल्प कम समय मे देंगे अच्छी रिटर्न

साल 2020 ख़तम होकर अब 2021 शुरू हो गया है इस नए साल पर अगर आप नया निवेश करना चाहते है तो यह आपके लिए सबसे बढ़िया मौका है। लेकिन सिर्फ निवेश करना है कहने से निवेश शुरू नहीं होता है आप कहा किस योजना मे निवेश करना चाहते है यह बात भी काफी मायने रखती है। इस दौर मे निवेश करना काफी आसान हो चूका है और निवश के विकल्प भी अब काफी बढ़ चुके है। जैसे की शेयर बाजार निवेश ,बैंक FD ,म्यूच्यूअल ,PF निवेश ,NPS निवेश और कई सारे विकल्प है लेकिन कई सारे विकल्प होने के कारन कई बार इसमे से कौन सा चुने इस दुविधा मे निवेशक फस जाता है। चलिए आपके इस दुविधा को कम कर देते है और आपको 5 ऐसे विकल्प बताते है जिसमे निवेश कर आप अच्छी रिटर्न प्राप्त कर सकते है। 


    2021 मे निवेश करने के लिए सबसे अच्छे निवेश विकल्प :

    1) म्यूच्यूअल फण्ड निवेश :

    • 2021 मे म्यूच्यूअल फण्ड के जरिये निवेश करने का सबसे अच्छा मौका है। 
    • म्यूच्यूअल फण्ड निवेश एक सबसे अच्छा निवेश विकल्प है क्यों की इस तरह के निवेश मे आपको ज्यादा रिसर्च करने की जरुरत नहीं पड़ती आपको सिर्फ अच्छा म्यूच्यूअल फण्ड और अच्छी AMC चुननी होती है। 
    • म्यूच्यूअल फण्ड मे आप हर महीने छोटी छोटी राशि SIP के तौर पर निवेश कर अपने निवेश को बड़ा कर सकते है। 
    • हलाकि म्यूच्यूअल फण्ड शेयर बाजार मे सीधे निवेश करने के विकल्प से कम रिटर्न देते है लेकिन इसमे आपकी रिस्क भी कम होती है। 
    • कोरोना महामारी के बाद शेयर बाजार और म्यूच्यूअल फंड बाजार मे रिकवरी देखने को मिल रही है इसी के कारन 2021 मे म्यूच्यूअल फण्ड निवेश करने से अच्छा लाभ मिल सकता है। 
    • म्यूच्यूअल फण्ड निवेश के जरिये आप 10 से 12 फीसदी की रिटर्न प्राप्त कर सकते है। 

    2) शेयर बाजार सीधा निवेश :

    • इस विकल्प मे आप खुद अपने खाते से शेयर बाजार इक्विटी शेयर खरीदकर उसमे निवेश कर सकते है। 
    • हलाकि इस विकल्प के जरिये निवेश करने मे आपको रिस्क भी ज्यादा लेनी पड़ेगी। 
    • सबसे बड़ी बात इस तरह निवेश करने के लिए आपके पास शेयर बाजार का ज्ञान होना चाहिए जिससे आपको अच्छे शेयर खरीदने मे मदत मिलेगी। 
    • कोरोना महामारी पूरी तरह ख़तम होने के बाद बाजार मे जबरदस्त रिकवरी देखने को मिलने की आंशका है। 
    • इसका प्रमुख कारन कोरोना महामारी से प्रभावित सभी कारोबार सामन्य रूप से काम करने लगेंगे जो की भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा अहम् होगा। 
    • इस विकल्प के जरिये आप आसानी से 10 से 15 फीसदी की रिटर्न आपके निवेश पर प्राप्त कर सकते है। 

    3) रियल एस्टेट निवेश :

    • रियल एस्टेट निवेश का एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है इसका कारन 2020 की स्तिथि है। 
    • आपको बता दे की 2020 मे कोरोना महामारी के कारन रियल एस्टेट प्रॉपर्टी की कीमतों मे काफी गिरावट देखने को मिली है 
    • इस गिरावट के बाद अब रिकवरी के आसार है इसी के कारन 2021 मे रियल एस्टेट के मे निवेश करके अच्छी रिटर्न प्राप्त करने का सबसे अच्छा विकल्प है। 
    • आप इस तरह प्रॉपर्टी खरीदकर अगले कुछ सालो के लिए होल्ड करके बड़ा रिटर्न भी प्राप्त कर सकते है। 
    • इस विकल्प के जरिये रिटर्न का प्रतिशत आपके ख़रीदे गए प्रॉपर्टी पर निर्भर करता है। 

    4) गोल्ड निवेश :

    • ऊपर के तीनो निवेश विकल्प सबसे अच्छा रिटर्न देने के लिए जाने जाते है लेकिनं इसमे रिस्क भी उतनी ही होती है। 
    • कुछ लोग ऐसे होते है जो बिना ज्यादा रिस्क लिए निवेश करना चाहते है इस लिए गोल्ड निवेश एक सबसे अच्छा निवेश विकल्प साबित हो सकता है। 
    • आपको बता दे की बड़े बड़े जाने माने निवेशक भी अपने निवेश मे कम से कम 4 फीसदी निवेश गोल्ड मे करते है। 
    • साल 2020 मे गोल्ड निवेश सिर्फ एक ऐसा निवेश विकल्प रहा जिसमे अपने निवेशकको को 28 फीसदी रिटर्न दिया। 
    • अगर आप 2011 से 2020 तक के निवेश को देख्नेगे तो गोल्ड निवेश ने लगभग 87 फीसदी की रिटर्न दी है। 
    • इतने अच्छे रिटर्न के बावजूद भी गोल्ड निवेश 2021 मे भी निवेश का कड़ा विकल्प है। 
    • गोल्ड निवेश 2021 मे भी 20 से 30 फीसदी रिटर्न आपको दे सकता है। 

    आपकी राय :

    • इस समय के हालातो के अनुसार यह 4 विकल्प लम्बे समय मे काफी अच्छा रिटर्न दे सकते है। 
    • हलाकि आपको आपके निवेश के उद्देश्य और रिस्क लेने के क्षमता के अनुसार निवेश के विकल्प को चुनना चाहिए। 
    • इन 4 विकल्प मे से आपको कौन सा विकल्प सही लगता है आप हमें कमेंट बॉक्स मे लिखकर बता सकते है

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ