-->

PNB Bank ने शुरू की डोरस्टेप बैंकिंग इन कामो के लिए उठा सकते है रजिस्ट्रेशन भी काफी आसान

पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकको के लिए डोरस्टेप बैंकिंग सेवा शुरू की है। आपको बता दे की बैंक अपने कुछ चुनिंदा सेवा सीधे आपके घर पर देगी इसके लिए आपको बैंक मे जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। PNB इस सुविधा के जरिये लोगो के घर तक बैंकिंग पहुंचने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन और एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। PNB बैंक की तरफ से इस बात की अधिकृत जानकारी अपने ट्विटर हैंडल के जरिये दी है। 




PNB डोरस्टेप बैंकिंग की सेवाएं :(PNB Bank Doorstep Banking Services)

  • PNB बैंक अपने ग्राहकको के चेक  और ड्राफ्ट आर्डर को डोरस्टेप बैंकिंग के जरिये सुविधा देती है। ग्राहक चेक और ओवरड्राफ्ट प्राप्त भी कर सकता है। 
  • इसके आलावा फॉर्म 15 G और 15 फॉर्म भी आपके घर से लिए जाते है। 
  • इसके आलावा इनकम टैक्स चलन को भी स्वीकार किया जाता है। 
  • खाताधारक नए चेक बुक के आवेदन को भी डोरस्टेप बैंकिंग सुविधा के जरिये कर सकते है। 
  • खाताधारक अपने बैंक खाते के विवरण को डोरस्टेप बैंकिंग सेवा के जरिये माँगा सकते है। 
  • अपने खाते मे राशि जमा करने की रसीद को भी खाताधारक प्राप्त कर सकता है। 
  • खाताधारक TDS सर्टिफिकेट और फॉर्म 16 सर्टिफिकेट को घर पर प्राप्त कर सकता है।
  • बैंक की तरफ से प्राप्त गिफ्ट कार्ड को भी ग्राहक इस सुविधा के जरिये प्राप्त कर सकता है। 
  • आपातकालीन समय आप डोरस्टेप बैंकिंग सेवा के जरिये कॅश घर पर ही निकल सकते है। 

PNB बैंक डोरस्टेप बैंकिंग के फायदे :(Doorstep Banking Benifits)

  • PNB बैंक के इस डोरस्टेप बैंकिंग सेवा का लाभ कोई भी ले सकता है फिर चाहे आप साधारण आदमी हो या कारोबारी। 
  • डोरस्टेप बैंकिंग सुविधा शुरू करने के लिए ब्रांच जाने की जरुरत नहीं  आप इसे मोबाइल से शुरू कर सकते है। 
  • हलाकि इस सेवा का लाभ हर समय उठाने के लिए एक फॉर्म भरना होगा जो आपकी ब्रांच आपको देगी। 
  • डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधा के लिए लगने वाला शुल्क काफी कम है जिससे कोई भी आदमी इसका लाभ उठा सकता हैं। 
  • डोरस्टेप बैंकिंग पूरी  से सुरक्षित है क्यों की सेवा देने के पहले इसमे KYC वेरिफिकेशन किया जाता है। 
  • कारोबारीवो के लिए कॅश पिक अप की सेवा शामिल है जिससे कारोबारी रोजाना के कॅश को बैंक मे जमा करा सकता है। 

डोरस्टेप बैंकिंग शुरू करने की प्रोसेस :(Doorstep Banking Activation Process)

  • डोरस्टेप बैंकिंग सेवा को शुरवात मे शुरू करने के लिए आपको बैंक मे जाकर एक एग्रीमेंट फॉर्म भरना पड़ेगा। 
  • फॉर्म आवेदन करने के बाद ग्राहक कभी भी इस सेवा का लाभ ले सकता है। 
  • बैंक ने इसके लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया है जिसे PNB DSB ऐसा नाम दिया गया है। 
  • आप बैंक के वेबसाइट पर जाकर भी डोरस्टेप बैंकिंग सुविधा का लाभ ले सकता है। 
  • इसके आलावा बैंक के 2 टोल फ्री नंबर 1800 1037 188 या फिर 1800 121 3721 पर कॉल करके इस सेवा का लाभ ले सकते है। 
  • इन नंबर पर आप पिक अप या फिर ड्राप इन जो सुविधा लेना चाहते हो उसकी जानकारी दे सकते हो। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ